ETV Bharat / bharat

केदारनाथ पहुंचा तिरुपति प्रसाद विवाद, तीर्थ पुरोहितों ने जताई नाराजगी, की ये बड़ी मांग - Kedarnath Temple Prasadam

Kedarnath Temple Prasadam श्री आंध्र प्रदेश में तिरुपति बालाजी मंदिर में प्रसाद विवाद के बीच अब केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की जांच की मांग की है. उन्होंने प्रसाद पर संदेह जताया है.

Kedarnath Temple Prasadam
केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने की केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की जांच की मांग (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 3:22 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 3:54 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): श्री तिरुपति बालाजी मंदिर (लड्डू) प्रसाद विवाद बढ़ता जा रहा है. लड्डू की लैब जांच रिपोर्ट में कथित पशु चर्बी के इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस जानकारी के बाद लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंची है. वहीं इस विवाद से विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भी आक्रोश पनप गया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद पर भी संदेह जताया है.

तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. यदि कभी ऐसा धाम में हुआ तो 2013 से बड़ी आपदा देखने को मिल सकती है. इसलिए समय रहते सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि धाम में इलायची दाना, मखाने और सूखे मेवे का प्रसाद मिलता है.

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने की केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की जांच की मांग (VIDEO- ETV Bharat)

केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की हो जांच: वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि तिरुपति बालाजी की घटना निंदनीय है. केदारनाथ धाम आने वाले प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा के धाम पहुंच रहा प्रसाद भी शहरों से आ रहा है. उस प्रसाद में क्या मिला होता है, इसकी जानकारी मंदिर में किसी को नहीं होती है. ऐसे में इस प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. अगर केदारनाथ में ऐसे मांस वाली घटना सामने आई है तो 2013 से बड़ी आपदा आ सकती है.

ये भी पढ़ें: तिरुपति प्रसाद विवाद: उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने 11 दिन की 'प्रायश्चित दीक्षा' शुरू की

ये भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बीच जानें उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ता है कौन सा प्रसाद?

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): श्री तिरुपति बालाजी मंदिर (लड्डू) प्रसाद विवाद बढ़ता जा रहा है. लड्डू की लैब जांच रिपोर्ट में कथित पशु चर्बी के इस्तेमाल होने की जानकारी सामने आने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस जानकारी के बाद लोगों की आस्था को भी ठेस पहुंची है. वहीं इस विवाद से विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भी आक्रोश पनप गया है. तीर्थ पुरोहित समाज ने केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद पर भी संदेह जताया है.

तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि केदारनाथ धाम पहुंच रहे प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. यदि कभी ऐसा धाम में हुआ तो 2013 से बड़ी आपदा देखने को मिल सकती है. इसलिए समय रहते सरकार को इस मामले में ठोस कदम उठाने की जरूरत है. केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने कहा कि धाम में इलायची दाना, मखाने और सूखे मेवे का प्रसाद मिलता है.

केदारनाथ तीर्थ पुरोहित समाज ने की केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की जांच की मांग (VIDEO- ETV Bharat)

केदारनाथ मंदिर के प्रसाद की हो जांच: वरिष्ठ तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि तिरुपति बालाजी की घटना निंदनीय है. केदारनाथ धाम आने वाले प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बाबा के धाम पहुंच रहा प्रसाद भी शहरों से आ रहा है. उस प्रसाद में क्या मिला होता है, इसकी जानकारी मंदिर में किसी को नहीं होती है. ऐसे में इस प्रसाद की भी जांच होनी चाहिए. अगर केदारनाथ में ऐसे मांस वाली घटना सामने आई है तो 2013 से बड़ी आपदा आ सकती है.

ये भी पढ़ें: तिरुपति प्रसाद विवाद: उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने 11 दिन की 'प्रायश्चित दीक्षा' शुरू की

ये भी पढ़ें: तिरुपति बालाजी लड्डू विवाद के बीच जानें उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध मंदिरों में चढ़ता है कौन सा प्रसाद?

Last Updated : Sep 22, 2024, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.