ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सिरफिरे ने मचाया उत्पात, बीच सड़क पर बरसाए ईंट पत्थर, वायरल हुआ वीडियो - ruckus on Haldwani Rudrapur road - RUCKUS ON HALDWANI RUDRAPUR ROAD

youth created ruckus in nainital हल्द्वानी में मानसिक रूप से बीमार युवक ने सड़क पर अर्धनग्न अवस्था में लोगों पर पथराव किया है, जिससे लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. ऐसे में लोगों ने प्रशासन से उक्त व्यक्ति को पकड़ने की मांग उठाई है.

youth created ruckus in nainital
युवक ने सड़क पर मचाया उत्पात (photo- सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 22, 2024, 10:01 PM IST

हल्द्वानी: मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बीच सड़क पर उत्पात मचाया है. युवक ने लोगों पर ईट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. साथ ही सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों के पहिए थम गए और लंबी लाइन लग गई.

युवक ने अस्पताल में भी काटा हंगामा: सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जोशी ने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर युवक को कब्जे में लिया और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के हवाले किया. चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जोशी को सुशीला तिवारी पहुंचने के लिए कहा गया. जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जोशी उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहां उसने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और वहां से भाग गया.

हल्द्वानी में सिरफिरे ने मचाया उत्पात (video-ETV Bharat)

सामाजिक कार्यकर्ता बोले पुलिस- प्रशासन ने नहीं की मदद: सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि कैलाश जोशी सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने मानसिक रूप से बीमार युवक को अस्पताल में भर्ती करने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मदद नहीं मिलने के चलते युवक अस्पताल से भाग गया. भागने से पहले उसने अस्पताल में हंगामा किया, जिससे मरीज और तीमारदार दहशत में आ गए. उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बीमार उक्त व्यक्ति को प्रशासन को जल्द पकड़ना चाहिए, ताकि किसी को नुकसान ना पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने हल्द्वानी रुद्रपुर मार्ग स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल के पास बीच सड़क पर उत्पात मचाया है. युवक ने लोगों पर ईट-पत्थर फेंकना शुरू कर दिए, जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. साथ ही सड़क पर दोनों तरफ गाड़ियों के पहिए थम गए और लंबी लाइन लग गई.

युवक ने अस्पताल में भी काटा हंगामा: सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जोशी ने किसी तरह से हिम्मत जुटाकर युवक को कब्जे में लिया और ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस चौकी के हवाले किया. चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट द्वारा सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जोशी को सुशीला तिवारी पहुंचने के लिए कहा गया. जिस पर सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश जोशी उसे सुशीला तिवारी अस्पताल लेकर गए, जहां उसने अस्पताल में जमकर हंगामा काटा और वहां से भाग गया.

हल्द्वानी में सिरफिरे ने मचाया उत्पात (video-ETV Bharat)

सामाजिक कार्यकर्ता बोले पुलिस- प्रशासन ने नहीं की मदद: सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत गोनिया ने बताया कि कैलाश जोशी सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने मानसिक रूप से बीमार युवक को अस्पताल में भर्ती करने के लिए हर संभव प्रयास किया, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मदद नहीं मिलने के चलते युवक अस्पताल से भाग गया. भागने से पहले उसने अस्पताल में हंगामा किया, जिससे मरीज और तीमारदार दहशत में आ गए. उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से बीमार उक्त व्यक्ति को प्रशासन को जल्द पकड़ना चाहिए, ताकि किसी को नुकसान ना पहुंच पाए.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.