वाराणसी: दीपावली पर लमही के सुभाष भवन में मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के प्रोग्राम में मुस्लिम महिलाओं ने अपने हाथों से रंगोली बनाई. भगवान श्रीराम की प्रतिमा को पुष्पों से सजाया और भगवान राम की आरती गायी. इन मुस्लिम महिलाओं का मानना है कि राम नाम के दीपक से दुनिया में नफरत का अंधकार खत्म हो सकता है.
पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर महंत बालक दास महाराज ने श्रीराम स्तुति की. आरती में मुस्लिम महिलाओं का साथ दिया और भेदभाव खत्म करने का संदेश दिया. हिन्दू और मुसलमानों को एक दूसरे के करीब लाने, दिलों को जोड़ने और सांस्कृतिक एकता की स्थापना के लिये मुस्लिम महिलाओं का यह प्रयोग सबसे कारगर साबित हुआ. मुस्लिम महिलाएं वर्ष 2006 से भगवान श्रीराम की आरती कर सांप्रदायिक एकता और सौहार्द्र का संदेश देती आ रही हैं.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत बालक दास महाराज ने कहा कि हर पंथ और मजहब अपने सिद्धांतों और नियमों में इतने कड़े हैं कि मानवता का पाठ ही भूल गए. उन्होंने अपने तरीके से न रहने वालों को अस्वीकार कर दिया, लेकिन भगवान राम ने सबको हृदय से लगाया और सबको स्वीकार किया. इसलिए प्रत्येक देश को अपने यहां राम के महान आदर्शों को अपना कर शांति स्थापित करनी चाहिए. मुस्लिम महिलाओं का यह प्रयास दिलों को जोड़ने वाला है.