झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

झारखंड के दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप, पति के साथ टूर पर निकली थी पीड़िता - Gang rape in Jharkhand

Gang rape of Spanish woman in Dumka. झारखंड की उपराजधानी दुमका में एक विदेशी महिला से सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Gang rape of Spanish woman
Gang rape of Spanish woman

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 2, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Mar 2, 2024, 1:50 PM IST

जांच में जुटी पुलिस

दुमका:झारखंड की उपराजधानी दुमका से बड़ी खबर सामने आ रही है. बाइक टूर पर निकली एक स्पेनिश महिला के साथ शुक्रवार की देर रात गैंगरेप की घटना हुई है. मामला दुमका के हंसडीहा थाना क्षेत्र का है. मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात एसपी पीतांबर सिंह खेरवार मौके पर पहुंचे और तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता को फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी जांच की जा रही है.

अपने पति के साथ बाइक से घूमने गई थी महिला

मिली जानकारी के मुताबिक, स्पेनिश महिला अपने पति के साथ बाइक से टूर पर निकली थी. वह दुमका होते हुए भागलपुर की ओर जा रही थी. लेकिन रात करीब 12 बजे वह हंसडीहा बाजार से पहले एक सुनसान जगह पर टेंट लगाकर सो गयी. इसी दौरान आसपास के कुछ युवक वहां पहुंचे. युवकों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और फिर मारपीट भी की.

घटना के बाद पीड़िता को सरैयाहाट सीएचसी में भर्ती कराया गया है. जहां से उसे फुलो झानो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जहां उसकी जांच की जा रही है. घटना के बारे में दुमका एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने सिर्फ इतना ही कहा कि घटना हुई है. उन्होंने और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:लोहरदगा में गैंगरेपः दो नाबालिग के साथ 11 लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

यह भी पढ़ें:जमशेदपुर में नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पुलिस ने दो लोगों को दबोचा

यह भी पढ़ें:क्रिसमस मनाने चर्च गई लड़की से खूंटी में गैंगरेप, प्रार्थना सभा में शामिल होकर लौट रही थी हॉस्टल

Last Updated : Mar 2, 2024, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details