कोंडागांव सामूहिक दुष्कर्म केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, सभी पांचों आरोपी गिरफ्तार - Kondagaon Gang Rape Case - KONDAGAON GANG RAPE CASE
कोंडागांव पुलिस को एक युवती से अनाचार के केस में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 9 अगस्त को युवती के साथ अनाचार करने वाले पांच आरोपियों को धर दबोचा है. सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.
कोंडागांव में सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)
कोंडागांव : केशकाल थाना क्षेत्र में 9 अगस्त 2024 को एक युवती के साथ सामूहिक अनाचार की घटना सामने आई थी. पीड़िता के साथ इस जघन्य वारदात को उसके पुरुष मित्र और चार सहयोगियों ने अंजाम दिया था. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने फौरन पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्तों के साथ मिलकर ब्वायफ्रेंड ने किया दुष्कर्म : पुलिस के मुताबिक 29 अगस्त 2024 को पीड़िता ने पुलिस थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया कि वह सिलाई मशीन लेने के लिए अपने नजदीकी रिश्तेदार के साथ केशकाल गई थी. घर वापसी के समय उसने अपने पुरुष मित्र को फोन करके घर छोड़ने के लिए कहा. उसका पुरुष मित्र अपने चार दोस्तों के साथ आया और सभी घर के लिए रवाना हुए. इस दौरान रास्ते के बीच जंगल में मौका पाकर पुरुष मित्र और उसके दोस्तों ने बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने 20 दिन बाद दर्ज कराई एफआईआर : घटना के बाद पुरुष मित्र ने पीड़िता को धमकी दी कि यदि उसने इस घटना की जानकारी किसी को दी तो उसे जान से मार देगा. इस घटना और धमकी से डरी सहमी पीड़िता ने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. कुछ दिनों बाद पीड़िता ने हिम्मत कर अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. पीड़िता वारदात के 20 दिन बाद 29 अगस्त को परिजनों के साथ केशकाल थाना पहुंची और पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
"पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर बीएनएस की धारा 70, 351 (3) के तहत केस दर्ज किया. केस की गंभीरता को देखते हुए फौरन जांच शुरू की गई. उच्चाधिकारियों को भी घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद अनाचार करने वाले पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जा रहा है." - भूपत सिंह धनेश्री, एसडीओपी, केशकाल
पुलिस की गिरफ्त में सभी आरोपी : पुलिस ने तकनीकी मदद लेते हुए और आसपास के लोगों से पूछताछ कर चंद घंटों में ही पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने सभी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है.