जयपुर:संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव प्रकरण में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को राजस्थान हाईकोर्ट से क्लीन चिट मिली गई है. एसओजी की विस्तृत रिपोर्ट में माना कि शेखावत के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इसके बाद जस्टिस अरुण मोंगा की बेंच ने आदेश पारित करते हुए कहा कि रिपोर्ट के आधार पर कोई मामला नहीं बनता है. क्लीन चिट मिलने पर शेखावत ने कहा कि सत्य की जीत हुई है. पूर्व सीएम ने पुत्र की पराजय से उपजी मानसिकता के कारण झूठ का षड्यंत्र खड़ा किया था, लेकिन अंततः सत्य उद्घाटित होता है.
गहलोत पर साधा निशाना:शेखावत ने कहा कि सत्य को बादलों के आडंबर से ढकने की कोशिश की जा सकती है, लेकिन अंततः सत्य उद्घाटित होता है. राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए झूठ का षड्यंत्र खड़ा किया गया. शेखावत में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को निशाने पर लेते हुए कहा कि अपने पुत्र की पराजय के कारण उपजी मानसिकता से झूठे प्रकरण में मुझे घसीटने को कोशिश की गई. आज एक बार फिर सत्य की जीत हुई है. कोर्ट के आदेश से कुत्सित मानसिकता वाले लोगों के मुंह पर तमाचा लगा है. उन्होंने कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं. झूठे षड्यंत्र के जरिए परेशान करने की कोशिश की गई, लेकिन आज न्यायालय का निर्णय उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है, जो इस तरह का झूठा षड्यंत्र रच रहे थे.
पढ़ें:संजीवनी का झूठ फैलाने वालों को फैसला आने पर क्षमा याचना करनी पड़ेगी: गजेंद्र सिंह शेखावत