गढ़चिरौली/कांकेर: महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ सीमा पर लाल आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों ने बड़ा एक्शन लिया है. शनिवार को की गई इस कार्रवाई में नक्सलियों के कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया गया. माओवादियों के इस कैंप में छत्तीसगढ़ के कसानसुर चटगांव दलम और औंधी दलम के नक्सली रह रहे थे. सी 60 कमांडो फोर्स की कार्रवाई के बाद इस कैंप से नक्सली भाग खड़े हुए. उसके बाद सुरक्षाबलों की टीम ने नक्सलियों के शिविर को नष्ट कर दिया. इस कार्रवाई के बाद यह खुलासा हुआ है कि नक्सली छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में हिंसा फैलाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
चुटिनटोला गांव में सर्चिंग जारी: सुरक्षाबलों ने इस कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित चुटिनटोला गांव के पास सर्चिंग तेज कर दी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन के तहत नक्सलियों के और ठिकानों की तलाश की जा रही है. इस कार्रवाई के बाद यह खुलासा हुआ कि लोकसभा चुनाव में मोहन मानपुर में नक्सली वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं.