हल्द्वानी (उत्तराखंड): नैनीताल जिले के हल्द्वानी में धोखाधड़ी का एक मुकदमा दर्ज हुआ है. मनोज प्रभाकर और उनके बेटे के खिलाफ हल्द्वानी कोतवाली में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. लखनऊ के एक होलसेल कारोबारी ने मामला दर्ज कराया है.
लखनऊ के चौक निवासी कारोबारी नीरज कुमार शुक्ला ने हल्द्वानी कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी लखनऊ के रकाबगंज में एनएस सेल्स नाम से फर्म है. एक जुलाई 2017 को उन्होंने मनोज प्रभाकर की हर्बल उत्पादन करने वाली कंपनी के साथ सुपर डिस्ट्रीब्यूटरशिप का एग्रीमेंट किया था. बतौर कंपनी निदेशक मनोज प्रभाकर ने उन्हें पूर्वी एवं मध्य यूपी का डिस्ट्रीब्यूटर नियुक्त किया था. इसके बाद कंपनी के उत्पाद उन्हें होलसेल में बेचे गए. नीरज ने तहरीर में कहा है कि इसका पूरा भुगतान भी उन्होंने कर दिया, लेकिन इसके बाद ही निदेशक ने बिना सूचना दिए कंपनी बंद कर दी. इससे उनका बड़ा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में उनके पास नेचुरेंस हर्बल के करीब आठ लाख रुपए के प्रोडक्ट डंप पड़ गए हुए हैं.