रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में मंगलवार 20 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया था. रामनगर क्षेत्र में ढिकुली के पास नेशनल हाईवे 309 पर बरसाती नाला उफान पर आ गया था. तभी वहां से गुजर रही कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी. हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार थे. जिनका स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से रेस्क्यू किया. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
बता दें कल सोमवार 19 अगस्त से ही उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश के कारण बरसाती नाले और नदियां भी उफान पर आ रखी हैं. इस तरह के एक बरसाती नाले में मंगवलार शाम को बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे 309 पर ड्राइवर ने उफनते बरसाती नाले की परवाह किए बिना कार को पानी में उतर दिया था, लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि कार नाले को पार नहीं कर पाई और अंदर बैठ चारों लोग कार के साथ बहने लगे.
युवक ने अपनी जान पर खेलकर बचाई चारों जिंदगियां:बताया जा रहा है कि कार पानी में बहते हुए काफी दूर तक चली गई थी. इसी बीच रिसॉर्ट में काम करने वाले कमल रावत की नजर कार पर पड़ी और उसने अपनी जान जोखिम में डालकर कार में बैठे बुजुर्ग दंपति, उनके पोते और ड्राइवर को बचाया.