मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार को गोल्फ कार्ट का माल रोड पर सफल ट्रायल किया गया. रिक्शा चालकों को गोल्फ कार्ट के संचालन को लेकर ट्रेनिंग भी दी गई. इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल और मीरा सकलानी के साथ भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों ने भी गोल्फ कार्ट के सफर का आनंद लिया.
मसूरी पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मसूरी माल रोड को व्यवस्थित सुंदर और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं दिए जाने को लेकर मसूरी माल रोड पर गोल्फ कार्ट का संचालन किया जाना है. जिसको लेकर मसूरी में पहले चरण पर चार गोल्फ कार्ट का संचालन शुरू होना है. मसूरी में रिक्शा चालकों को ही गोल्फ कार्ट का संचालन दिया जाना है. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा रिक्शा चालकों के संचालक को लेकर ट्रेनिंग दी जा रही है.
रविवार को माल रोड पर रिक्शा चालकों द्वारा ही गोल्फ कार्ट को चलाया गया जो सफल रहा है. उन्होंने कहा कि मसूरी में देश-विदेश से पर्यटक आते हैं. ऐसे में माल रोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर पूर्व में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से सरकार द्वारा 7 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. अब चार नई गोल्फ कार्ड लाई जा रही हैं. जिससे कि पर्यटकों को माल रोड में यातायात को लेकर बेहतर सुविधाएं दी जा सके.
पढे़ं-मसूरी मॉल रोड पर जल्द दौड़ेगी गोल्फ कार्ट, रिक्शा चालकों और प्रशासन की बीच बनी सहमति