ETV Bharat / bharat

क्या महाराष्ट्र में मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा, अजित पवार बोले- हर कोई अवसर का हकदार - MAHARASHTRA CABINET EXPANSION

महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री और छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.

ministers who took oath will have tenure of two and half years Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar
क्या महाराष्ट्र में मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा ? अजित पवार बोले- हर कोई अवसर का हकदार (ANI)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 3 hours ago

नागपुर: महाराष्ट्र में रविवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया और महायुति सरकार में 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिससे मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महायुति में अनबन की खबरें भी सामने आई हैं. कुछ विधायकों ने मंत्री पद नहीं मिलने से अपनी नाराजगी जाहिर की.

वहीं, उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि शपथ लेने वाले कुछ मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा, ताकि दूसरों को भी कैबिनेट में मौका मिल सके. पवार ने कैबिनेट विस्तार से कुछ घंटे पहले नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम अन्य लोगों को भी ढाई साल का मौका देंगे." पवार ने कहा, "हर कोई मंत्री बनने का अवसर चाहता है. हालांकि, मंत्री पद सीमित हैं, जबकि हर कोई एक अवसर का हकदार है."

उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के पिछले कार्यकाल में कुछ विधायकों को डेढ़ साल तक मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला था. पवार ने कहा, "हमने तय किया है कि इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हम ढाई साल के लिए दूसरों को भी मौका देंगे, यानी कई लोगों को (कैबिनेट) मंत्री और राज्य मंत्री बनने का मौका मिलेगा. इसके तहत, कई जिलों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिलेगा."

दो-तीन दिनों में विभागों का आवंटन
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों को विभागों के आवंटन के संबंध में महायुति के घटक दल आम सहमति पर पहुंच गए हैं. अगले दो से तीन दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

सीएम फडणवीस ने कहा कि हम सभी मंत्रियों के प्रदर्शन का ऑडिट कराएंगे और ऑडिट में अगर यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं तो उस मंत्री पर पुनर्विचार किया जाएगा.

महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिपरिषद में सीएम सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की एनसीपी को 9 मंत्री पद मिले. मंत्रिमंडल से बाहर रखे गए प्रमुख नेताओं में एनसीपी के छगन भुजबल और दिलीप वाल्से पाटिल और भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार शामिल हैं.

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़ें- फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

नागपुर: महाराष्ट्र में रविवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया और महायुति सरकार में 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिससे मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.

मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महायुति में अनबन की खबरें भी सामने आई हैं. कुछ विधायकों ने मंत्री पद नहीं मिलने से अपनी नाराजगी जाहिर की.

वहीं, उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि शपथ लेने वाले कुछ मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा, ताकि दूसरों को भी कैबिनेट में मौका मिल सके. पवार ने कैबिनेट विस्तार से कुछ घंटे पहले नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम अन्य लोगों को भी ढाई साल का मौका देंगे." पवार ने कहा, "हर कोई मंत्री बनने का अवसर चाहता है. हालांकि, मंत्री पद सीमित हैं, जबकि हर कोई एक अवसर का हकदार है."

उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के पिछले कार्यकाल में कुछ विधायकों को डेढ़ साल तक मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला था. पवार ने कहा, "हमने तय किया है कि इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हम ढाई साल के लिए दूसरों को भी मौका देंगे, यानी कई लोगों को (कैबिनेट) मंत्री और राज्य मंत्री बनने का मौका मिलेगा. इसके तहत, कई जिलों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिलेगा."

दो-तीन दिनों में विभागों का आवंटन
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों को विभागों के आवंटन के संबंध में महायुति के घटक दल आम सहमति पर पहुंच गए हैं. अगले दो से तीन दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

सीएम फडणवीस ने कहा कि हम सभी मंत्रियों के प्रदर्शन का ऑडिट कराएंगे और ऑडिट में अगर यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं तो उस मंत्री पर पुनर्विचार किया जाएगा.

महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिपरिषद में सीएम सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की एनसीपी को 9 मंत्री पद मिले. मंत्रिमंडल से बाहर रखे गए प्रमुख नेताओं में एनसीपी के छगन भुजबल और दिलीप वाल्से पाटिल और भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार शामिल हैं.

महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़ें- फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.