नागपुर: महाराष्ट्र में रविवार को कैबिनेट का विस्तार किया गया और महायुति सरकार में 39 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिससे मंत्रिमंडल में कुल 42 मंत्री हो गए. 33 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली, जबकि छह ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. इससे पहले 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद महायुति में अनबन की खबरें भी सामने आई हैं. कुछ विधायकों ने मंत्री पद नहीं मिलने से अपनी नाराजगी जाहिर की.
वहीं, उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि शपथ लेने वाले कुछ मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होगा, ताकि दूसरों को भी कैबिनेट में मौका मिल सके. पवार ने कैबिनेट विस्तार से कुछ घंटे पहले नागपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, "हम अन्य लोगों को भी ढाई साल का मौका देंगे." पवार ने कहा, "हर कोई मंत्री बनने का अवसर चाहता है. हालांकि, मंत्री पद सीमित हैं, जबकि हर कोई एक अवसर का हकदार है."
#WATCH | Nagpur: On the swearing-in ceremony of cabinet ministers in the Maharashtra government, CM Devendra Fadnavis says " regarding the allocation of departments, we have arrived on a consensus. it will be finalised in the next 2-3 days" pic.twitter.com/EnZ5naQGQK
— ANI (@ANI) December 15, 2024
उन्होंने कहा कि महायुति सरकार के पिछले कार्यकाल में कुछ विधायकों को डेढ़ साल तक मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला था. पवार ने कहा, "हमने तय किया है कि इस सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान हम ढाई साल के लिए दूसरों को भी मौका देंगे, यानी कई लोगों को (कैबिनेट) मंत्री और राज्य मंत्री बनने का मौका मिलेगा. इसके तहत, कई जिलों और क्षेत्रों को प्रतिनिधित्व मिलेगा."
दो-तीन दिनों में विभागों का आवंटन
मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मंत्रियों को विभागों के आवंटन के संबंध में महायुति के घटक दल आम सहमति पर पहुंच गए हैं. अगले दो से तीन दिनों में इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
सीएम फडणवीस ने कहा कि हम सभी मंत्रियों के प्रदर्शन का ऑडिट कराएंगे और ऑडिट में अगर यह पाया गया कि मंत्री सही काम नहीं कर रहे हैं तो उस मंत्री पर पुनर्विचार किया जाएगा.
#WATCH | Nagpur: On the swearing-in ceremony of cabinet ministers in the Maharashtra government, CM Devendra Fadnavis says " we are going to have a performance audit of all the minisiters and in the audit, if it is noticed that the minister is not doing the right work, then that… pic.twitter.com/n1CQ5JA6Fl
— ANI (@ANI) December 15, 2024
महाराष्ट्र में राज्य मंत्रिपरिषद में सीएम सहित अधिकतम 43 सदस्य हो सकते हैं. महायुति सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा को 19 मंत्री पद मिले हैं. एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को 11 और अजित पवार की एनसीपी को 9 मंत्री पद मिले. मंत्रिमंडल से बाहर रखे गए प्रमुख नेताओं में एनसीपी के छगन भुजबल और दिलीप वाल्से पाटिल और भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार शामिल हैं.
महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार को राज्य की दूसरी राजधानी नागपुर में शुरू होने वाला है.
यह भी पढ़ें- फडणवीस सरकार का मत्रिमंडल विस्तार, 39 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ