ETV Bharat / bharat

पिथौरागढ़ के प्रियांशु और निपुण खड़ायत बने सेना में अफसर, बधाई देने वालों का लगा तांता - PRIYANSHU AND NIPUN ARMY OFFICER

पिथौरागढ़ के प्रियांशु और निपुण खड़ायत के सेना में अफसर बनने के बाद क्षेत्र में खुशी की लहर है.

priyanshu and nipun army officer
प्रियांशु और निपुण खड़ायत बने सेना में अफसर (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 3 hours ago

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दो होनहार युवक सेवा में अधिकारी बन देश की सेवा करेंगे. वड्डा निवासी प्रियांशु खर्कवाल देहरादून आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. उनके सेना में अफसर बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है.

प्रियांशु खर्कवाल में बचपन से था देश सेवा का जज्बा: गौर हो कि प्रियांशु अप्रैल 2020 में एनडीए के लिए चयनित हुए थे. प्रियांशु के पिता धीरेंद्र खर्कवाल पुणे में केमिकल इंजीनियर हैं. माता ममता खर्कवाल गृहिणी हैं. परिवार वालों के मुताबिक प्रियांशु का शुरू से ही देश सेवा का जज्बा रहा है, हमें गर्व है कि हमारा बेटा यूनिफॉर्म पहनकर देश की सेवा करेगा.

निपुण के परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता: वहीं डीडीहाट उड़मा गांव निवासी निपुण खड़ायत ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. निपुण खड़ायत आईएमए देहरादून से भारतीय सेना की पासिंग आउट परेड पूरी कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. उनके लेफ्टिनेंट बनने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है.निपुण के पिता कमान सिंह खड़ायत राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं. वहीं माता कुसुम खड़ायत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हवालबाग में ही प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं.

निपुण ने इन्हें दिया सफलता का श्रेय: निपुण ने होली एंजेल स्कूल अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की. तत्पश्चात एनडीए की तैयारी में जुट गए, उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व भाइयों को दिया है. वहीं निपुण खड़ायत और परिवार को बधाई देने का तांता लगा हुआ है. बता दें कि बीते दिन देहरादून आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद देश को 456 सैन्य अफसर मिल गए हैं. 35 विदेशी कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड पास की.
पढे़ं- मिलिट्री कॉलेज के शिक्षक के बेटे ने पूरा किया पिता का सपना, सेना में बना अफसर, गौरवान्वित हुये परिजन

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के दो होनहार युवक सेवा में अधिकारी बन देश की सेवा करेंगे. वड्डा निवासी प्रियांशु खर्कवाल देहरादून आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय सेना में अफसर बन गए हैं. उनके सेना में अफसर बनने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त की है.

प्रियांशु खर्कवाल में बचपन से था देश सेवा का जज्बा: गौर हो कि प्रियांशु अप्रैल 2020 में एनडीए के लिए चयनित हुए थे. प्रियांशु के पिता धीरेंद्र खर्कवाल पुणे में केमिकल इंजीनियर हैं. माता ममता खर्कवाल गृहिणी हैं. परिवार वालों के मुताबिक प्रियांशु का शुरू से ही देश सेवा का जज्बा रहा है, हमें गर्व है कि हमारा बेटा यूनिफॉर्म पहनकर देश की सेवा करेगा.

निपुण के परिजनों को बधाई देने वालों का लगा तांता: वहीं डीडीहाट उड़मा गांव निवासी निपुण खड़ायत ने अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है. निपुण खड़ायत आईएमए देहरादून से भारतीय सेना की पासिंग आउट परेड पूरी कर सेना में लेफ्टिनेंट बन गए हैं. उनके लेफ्टिनेंट बनने पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है.निपुण के पिता कमान सिंह खड़ायत राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग में प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं. वहीं माता कुसुम खड़ायत राजकीय प्राथमिक विद्यालय हवालबाग में ही प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं.

निपुण ने इन्हें दिया सफलता का श्रेय: निपुण ने होली एंजेल स्कूल अल्मोड़ा से इंटरमीडिएट की शिक्षा ग्रहण की. तत्पश्चात एनडीए की तैयारी में जुट गए, उन्होंने सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों व भाइयों को दिया है. वहीं निपुण खड़ायत और परिवार को बधाई देने का तांता लगा हुआ है. बता दें कि बीते दिन देहरादून आईएमए की पासिंग आउट परेड के बाद देश को 456 सैन्य अफसर मिल गए हैं. 35 विदेशी कैडेट्स भी पासिंग आउट परेड पास की.
पढे़ं- मिलिट्री कॉलेज के शिक्षक के बेटे ने पूरा किया पिता का सपना, सेना में बना अफसर, गौरवान्वित हुये परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.