बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

पटना के बाढ़ में 4 लोगों की दम घुटने से मौत, सेप्टिक टैंक की सेंटरिंग खोलने उतरे थे सभी - Four people died In patna - FOUR PEOPLE DIED IN PATNA

FOUR PEOPLE DIED IN PATNA: पटना से सटे बाढ़ में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब शौचालय की टंकी में चार लोग फंस गए. हादसे में चारों की दम घुटने से मौत हो गई है. बाढ़ एसडीएम ने कहा कि चार लोग सेप्टिंक टैंक में फंस गए थे. उनकी मौत हो गई है. सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है.

Four people died In patna
पटना के बाढ़ में 4 लोगों की दम घुटने से मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 2:56 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 4:53 PM IST

पटना के बाढ़ में 4 लोगों की दम घुटने से मौत (ETV Bharat)

पटना:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडलीय थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. नवनिर्मित शौचालय के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित शौचालय टंकी का सेंटरिग खोलने के लिए चारों अंदर गए हुए थे.

सेप्टिक टैंक में फंसे चार लोगों की मौत: चार मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी में उतरे थे. इस दौरान एक के बाद एक सभी अंदर फंसते चले गए. पहले सभी के अंदर फंसे होने की सूचना मिली. फिर सभी को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जैसे ही इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया.

बाढ़ में 4 लोगों की दम घुटने से मौत (ETV Bharat)

SDM ने चारों की मौत की पुष्टि की: मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा. चारों को बचाने के लिए रेस्क्यू भी चलाया जा रहा था. लेकिन सभी लोगों की दम घुटने से मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है. बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार ने चारों के टंकी में फंसने और उनके शव बरामद कर लेने की पुष्टि की है.

"चार मजदूर शौचालय की टंकी में फंसे थे. सभी का शव बरामद कर लिया गया है. दम घुटने से सभी की मौत हुई है."-शुभम कुमार,एसडीएम

प्रशासन ने सभी के शवों को बरामद किया (ETV Bharat)

परिजनों में मचा कोहराम: घटना की सूचना के बाद मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. मृतक के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.

मौके पर लोगों की भीड़ (ETV Bharat)

मृतकों के नाम:इस दर्दनाक हादसे में जिन चार मजदूरों की मौत हुई है, सभी की पहचान हो गई है. इनमें बिट्टू कुमार (22), भुना कुमार (30), पवन कुमार (25) और जोगन कुमार (25) के नाम शामिल हैं. सभी पुराई बाग के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-Bhagalpur News: भागलपुर में बड़ा हादसा, कुएं में मोटर ठीक करने उतरे तीन लोगों की दम घुटने से मौत

Last Updated : Aug 21, 2024, 4:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details