पटना:राजधानी पटना से सटे बाढ़ अनुमंडलीय थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. नवनिर्मित शौचालय के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. घटना बाढ़ थाना क्षेत्र के पुराई बाग की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित शौचालय टंकी का सेंटरिग खोलने के लिए चारों अंदर गए हुए थे.
सेप्टिक टैंक में फंसे चार लोगों की मौत: चार मजदूर सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी में उतरे थे. इस दौरान एक के बाद एक सभी अंदर फंसते चले गए. पहले सभी के अंदर फंसे होने की सूचना मिली. फिर सभी को सांस लेने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. जैसे ही इस हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, उन्होंने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सभी को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू चलाया गया.
SDM ने चारों की मौत की पुष्टि की: मामले की सूचना मिलते ही एसडीएम शुभम कुमार ने ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस मौके पर भेजा. चारों को बचाने के लिए रेस्क्यू भी चलाया जा रहा था. लेकिन सभी लोगों की दम घुटने से मौत की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है. बाढ़ एसडीएम शुभम कुमार ने चारों के टंकी में फंसने और उनके शव बरामद कर लेने की पुष्टि की है.