बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

इटारसी जंक्शन से अपहृत चार माह की बच्ची किशनगंज से बरामद - कैसे किया गया था अगवा, जानें और रहें सावधान! - Girl kidnapped from Itarsi Junction - GIRL KIDNAPPED FROM ITARSI JUNCTION

मध्य प्रदेश की पुलिस ने इटारसी से अगवा चार माह की बच्ची को किशनगंज से बरामद किया. पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया. घटना सात जुलाई की है. इटारसी रेलवे स्टेशन से आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर लिया था. पढ़ें, विस्तार से कैसे पुलिस ने आरोपियों को दबोचा.

एमपी पुलिस.
एमपी पुलिस. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 10, 2024, 10:10 PM IST

किशनगंज: मध्य प्रदेश पुलिस ने इटारसी जंक्शन से अपहृत 4 माह की बच्ची को बुधवार को किशनगंज के हलीम चौक के समीप से बरामद कर लिया. सात जुलाई को मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक से बच्ची का अपहरण कर लिया गया था. बच्ची की मां ने इटारसी जीआरपी थाना में आवेदन देकर अपने बच्चे की अपहरण का शिकायत दर्ज करायी थी.

किशनगंज पहुंची एमपी पुलिसः जिसके बाद एमपी पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले की अनुसंधान शुरू किया. इसी दौरान रेलवे स्टेशन से बच्चे को बिहार के एक दंपति के द्वारा अपहरण कर किशनगंज लाने की सूचना मिली. जिसके बाद एमपी पुलिस की आठ सदस्यीय टीम किशनगंज पहुंची. किशनगंज सदर पुलिस की मदद से बुधवार की सुबह हलीम चौक के समीप एक घर में छापेमारी कर बच्ची को सुरक्षित बरामद कर लिया. बच्चे का अपहरण करने वाले दंपती को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिए दंपती पूर्णिया की रहने वाले हैं.

क्या है मामलाः आरोपी दंपती मध्य प्रदेश में रोजी-रोटी की तलाश में गया था. इसी दौरान इटारसी जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर बैठा था. तभी आवेदनकर्ता अपने बच्चों के साथ उसी जगह पर आ बैठी. दोनों में दोस्ती हो गयी. दोनों आरोपी उनके बच्चों के साथ खेलने लगे. फिर मौका मिलते ही बच्चे को अपहरण कर अपने साथ किशनगंज लेकर आ गये. बच्ची को पहले पूर्णिया पहुंचे, फिर पूर्णिया से अपने बहन के घर किशनगंज के हलीम चौक पर आ गए.

"7 जुलाई की रात प्लेटफार्म से बच्ची का अपहरण हुआ था. बच्ची की मां ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. जांच के दौरान बच्ची के किशनगंज में होने की सूचना मिली, जिसके बाद हम लोग किशनगंज पहुंचे. सदर पुलिस की मदद से बच्ची को बरामद कर आरोपी दंपती को हिरासत में लिया गया. बच्चे के साथ दंपती को भी मध्य प्रदेश ले जाया जा रहा है."- आर. एस. बकोरिया, सब इंस्पेक्टर, इटारसी जीआरपी थाना

इसे भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details