कोटा :जिले में लगातार जारी बारिश के चलते सरीसृपों के बिलों में पानी भर गया है. इस वजह से वो बाहर निकलकर छुपाने की जगह तलाश रहे हैं. यही कारण है कि वाहनों से सांप और लिजर्ड के प्रवेश करने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसी बीच बुधवार को कोटा के श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन पर एक कर्मचारी प्रेमचंद नागर की बाइक में कोबरा घुस गया. इसे वहां मौजूद कर्मचारी जसप्रीत सिंह ने देख लिया.
उसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया. ये सांप बाइक के इंजन के पास फ्यूल टैंक में जाकर छुप गया था. ऐसे में जैसे ही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने उसके रेस्क्यू का प्रयास किया, वो वहां से छिटककर बाइक के हेडलाइट पर जाकर बैठ गया. वहीं, रेस्क्यू के बाद इस 4 फीट के कोबरा को लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया.