राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बाइक में घुसा 4 फीट का कोबरा, फुफकार मारते हुए फन फैलाकर निकला बाहर, देखें Video - Cobra Rescue In Kota

Cobra Rescue In Kota, कोटा में फिर एक कोबरा को बाइक से रेस्क्यू किया गया, जो बाइक में घुस कर बैठा था. हालांकि, समय रहते एक शख्स ने उसे देख लिया और स्नेक कैचर की मदद से रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया.

Cobra Rescue In Kota
कोटा में फिर कोबरा (ETV BHARAT KOTA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 11:04 AM IST

बाइक में घुसा 4 फीट का कोबरा (ETV BHARAT KOTA)

कोटा :जिले में लगातार जारी बारिश के चलते सरीसृपों के बिलों में पानी भर गया है. इस वजह से वो बाहर निकलकर छुपाने की जगह तलाश रहे हैं. यही कारण है कि वाहनों से सांप और लिजर्ड के प्रवेश करने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. इसी बीच बुधवार को कोटा के श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन पर एक कर्मचारी प्रेमचंद नागर की बाइक में कोबरा घुस गया. इसे वहां मौजूद कर्मचारी जसप्रीत सिंह ने देख लिया.

उसके बाद स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इसकी सूचना दी गई. वहीं, मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया. ये सांप बाइक के इंजन के पास फ्यूल टैंक में जाकर छुप गया था. ऐसे में जैसे ही स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने उसके रेस्क्यू का प्रयास किया, वो वहां से छिटककर बाइक के हेडलाइट पर जाकर बैठ गया. वहीं, रेस्क्यू के बाद इस 4 फीट के कोबरा को लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया गया.

इसे भी पढ़ें -बड़े कोबरा के साथ रसोई में बर्तनों में खेल रहे थे बेबी कोबरा, तीनों का रेस्क्यू - Rescue of Cobra with Baby Cobra

वहीं, इससे पहले कोटा शहर में एक ही घर में तीन सांप निकलने का मामला सामने आया था. इनमें कोबरा के दो बच्चे शामिल रहे. ये सांप आंवली रोजड़ी गांव में टांड़ पर बैठे थे. सबसे पहले उनके घर में एक 3 फीट लंबा कोबरा नजर आया. यह कोबरा कमरे में बैठा था. उसको देखने के कुछ मिनट बाद ही रसोई में बर्तन के बीच दो छोटे सांप भी नजर आए. ये बर्तनों में खेल रहे थे और करीब एक-एक फीट लंबे थे. स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने तीनों को पकड़ा और फिर उन्हें जंगल में छोड़ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details