ETV Bharat / state

बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा, ट्रेलर में आग लगने से चालक की जलकर मौत - TRAILER CAUGHT FIRE

चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में एक ट्रक में आग लगने से ट्रक चालक की जलकर मौत हो गई.

ट्रेलर में आग लगने से चालक की जलकर मौत
ट्रेलर में आग लगने से चालक की जलकर मौत (ETV Bharat Chittorgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 9, 2025, 7:07 PM IST

चित्तौड़गढ़ : निम्बाहेड़ा नगर के वंडर चौराहे के अंडर ब्रिज के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा एक ट्रेलर अचानक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई. हादसा तब हुआ जब ट्रेलर चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की.

चालक की जलकर मौत : डिवाइडर से टकराते ही ट्रेलर में भीषण आग लग गई, जिसने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेज थी कि ट्रेलर चालक बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान अजमेर निवासी 50 वर्षीय शराबुद्दीन के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा (ETV Bharat Chittorgarh)

इसे भी पढ़ें- नसीराबाद में स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, स्टार्ट होकर दीवार से टकराई

आग लगने का कारण अज्ञात : एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेलर में ग्रेनाइट ब्लैक मार्बल भरा हुआ था. हादसे का मुख्य कारण बाइक सवार को बचाने की कोशिश में वाहन का डिवाइडर से टकराना था. हालांकि, ट्रेलर में आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों को अजमेर में सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

चित्तौड़गढ़ : निम्बाहेड़ा नगर के वंडर चौराहे के अंडर ब्रिज के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेलंगाना से ब्लैक ग्रेनाइट लेकर किशनगढ़ जा रहा एक ट्रेलर अचानक डिवाइडर से टकरा गया, जिससे उसमें आग लग गई. हादसा तब हुआ जब ट्रेलर चालक ने सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने की कोशिश की.

चालक की जलकर मौत : डिवाइडर से टकराते ही ट्रेलर में भीषण आग लग गई, जिसने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेज थी कि ट्रेलर चालक बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई. मृतक चालक की पहचान अजमेर निवासी 50 वर्षीय शराबुद्दीन के रूप में हुई है. हादसे की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और नगरपालिका की फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से चालक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी.

बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा (ETV Bharat Chittorgarh)

इसे भी पढ़ें- नसीराबाद में स्टैंड पर खड़ी बस में लगी भीषण आग, स्टार्ट होकर दीवार से टकराई

आग लगने का कारण अज्ञात : एएसआई संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेलर में ग्रेनाइट ब्लैक मार्बल भरा हुआ था. हादसे का मुख्य कारण बाइक सवार को बचाने की कोशिश में वाहन का डिवाइडर से टकराना था. हालांकि, ट्रेलर में आग लगने का वास्तविक कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. मृतक के परिजनों को अजमेर में सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.