दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत से सीख लेनी चाहिए, EVM को लेकर मस्क के बयान पर राजीव चंद्रशेखर का पलटवार - Rajiv Chandrasekhar on Elon Musk

Rajeev Chandrasekhar counters Elon Musk- एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर चिंता जताई है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तुफान आ गया है. लोग इस पर अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे है. इस जंग में अब पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी उतर गए है. राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि यह एक बहुत बड़ा व्यापक सामान्यीकरण बयान है, जिसका अर्थ है कि कोई भी सुरक्षित डिजिटल हार्डवेयर नहीं बना सकता. लेकिन यह गलत है. पढ़ें पूरी खबर...

Rajeev Chandrasekhar
राजीव चंद्रशेखर (फाइल फोटो) (IANS Photo)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 16, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली:टेस्ला और स्पेसेक्स के सीईओ एलन मस्क ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का यूज करने की सलाह दी हैं. एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है. इस पोस्ट के बाद से सोशल मीडिया पूरी तरह से ईवीएम को लेकर एक्टिव हो गया है. लोग इस पोस्ट के बाद कई तरह के ट्टीट कर रहे है. भारत के जाने-माने नेता भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देना शुरु कर चुके है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने एलन मस्क को दिया जवाब
इस पोस्ट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने भी पोस्ट कर जवाब दिया है. राजीव चंद्रशेखर ने को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर दिए गए बयान से पूरी तरह असहमति जताते हुए इसे एक बहुत बड़ा सामान्यीकरण बताया, जिसमें कोई सच्चाई नहीं है. चंद्रशेखर ने तर्क दिया कि मस्क का दृष्टिकोण अमेरिका और अन्य स्थानों पर लागू हो सकता है जहां नियमित कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म का यूज इंटरनेट से जुड़ी वोटिंग मशीन बनाने के लिए किया जाता है. हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत में ऐसा नहीं है, जहां ईवीएम कस्टम-डिजाइन किए गए, सुरक्षित और किसी भी नेटवर्क या मीडिया से अलग हैं.

एलन मस्क कोप्रशांत भूषण ने किया सपोर्ट
एलन मस्क के पोस्ट को रीट्वीट कर जनहित वकील और कार्यकर्ता प्रशांत भूषणने लिखा कि प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में दुनिया के विशेषज्ञों में से एक एलन मस्क ने दुनिया से ईवीएम में हेराफेरी की संभावना के कारण इसे खत्म करने का आग्रह किया है. यही कारण है कि यूरोप के अधिकांश देशों और यहां तक ​​कि बांग्लादेश ने भी इसे खत्म कर दिया है.

एलन मस्क का पोस्ट
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने पोस्ट कर लिखा कि हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए. मनुष्यों या एआई द्वारा हैक किए जाने का जोखिम, हालांकि छोटा है, फिर भी बहुत अधिक है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details