जमशेदपुरः क्रिकेट सम्राट कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव जमशेदपुर के पीजीटीआई के द्वारा आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे अच्छा लगा कि गोल्फ खेलने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पहुंचे. देर शाम कपिल देव जमशेदपुर के पीजीटीआई के द्वारा आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लेने जमशेदपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने गोल्फ भी खेला.
कपिल देव को देखने के लिए मैदान के चारों तरफ उन्हें चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई. उनको देखने के लिए बच्चे काफी उत्साहित थे. गोल्फ ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट मे विजेताओं को कपिल देव अपने हाथों से पुरस्कृत किया. इस दौरान टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के अलावा टाटा स्टील के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गोल्फ ग्राउंड से कपिल देव ने सबका अभिवादन किया.