झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

क्रिकेट सम्राट कपिल देव पहुंचे जमशेदपुर, गोल्फ में आजमाए हाथ - FORMER CRICKETER KAPIL DEV

जमशेदपुर में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव गोल्फ टूर्नामेंट में शामिल हुए. यहां उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर कई बातें कहीं.

Former cricketer Kapil Dev participated in golf tournament in Jamshedpur
गोल्फ खेलते पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 17, 2024, 11:01 PM IST

जमशेदपुरः क्रिकेट सम्राट कहे जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव जमशेदपुर के पीजीटीआई के द्वारा आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचे. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में उन्होंने मीडिया से कहा कि मुझे अच्छा लगा कि गोल्फ खेलने वालों की संख्या बढ़ रही है. वहीं उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स मे पूर्व क्रिकेटर कपिल देव पहुंचे. देर शाम कपिल देव जमशेदपुर के पीजीटीआई के द्वारा आयोजित गोल्फ टूर्नामेंट में भाग लेने जमशेदपुर आए थे. इस दौरान उन्होंने गोल्फ भी खेला.

जमशेदपुर में गोल्फ टूर्नामेंट में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव (ETV Bharat)

कपिल देव को देखने के लिए मैदान के चारों तरफ उन्हें चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई. उनको देखने के लिए बच्चे काफी उत्साहित थे. गोल्फ ग्राउंड में आयोजित टूर्नामेंट मे विजेताओं को कपिल देव अपने हाथों से पुरस्कृत किया. इस दौरान टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के अलावा टाटा स्टील के पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गोल्फ ग्राउंड से कपिल देव ने सबका अभिवादन किया.

मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा कि मुझे अच्छा लगा कि गोल्फ खेल में लोगों की संख्या बढ़ रही है यहां अच्छे खिलाडी हैं. वहीं उन्होंने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने कहा कि भारत का आज का खेल काफी अच्छा रहा है और उम्मीद है कि कल इससे भी अच्छा प्रदर्शन टीम का रहेगा.

वहीं पूर्व क्रिकेटर और सचिन तेंदुलकर के मित्र रहे विनोद कांबली के सवाल पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि गोल्फ टूर्नामेंट में इतने लोगो देखने आए यह देखना मूझे काफी अच्छा लगा. इसके लिए मै सभी को धन्यवाद देता हूं.

इसे भी पढ़ें- कपिल देव सर्वसम्मति से पीजीटीआई के अध्यक्ष चुने गए, भारतीय गोल्फ में नई पारी की करेंगे शुरुआत - Kapil Dev - KAPIL DEV

इसे भी पढे़ं- कपिल देव ने आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू से की मुलाकात, गोल्फ कोर्स बनाने पर की बात - KAPIL DEV MET AP CM CHANDRABABU

ABOUT THE AUTHOR

...view details