पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बीजेपी को लेकर नीतीश को आगाह किया है. राबड़ी देवी ने कहा है कि बीजेपी बिहार में अपने मिशन पर काम कर रही है, इसीलिए वह अपने विधायकों की संख्या को बढ़ा रही है. निश्चित तौर पर बीजेपी का ये कदम नीतीश के लिए चिंताजनक हो सकता है. राबड़ी देवी ने नीतीश को इस ओर सोचने की सलाह दी है.
''बीजेपी संख्या बढ़ा रही है. इससे नीतीश पर खतरा है. इसपर उनको चिंता करना चाहिए. जिस तरह से पूरे देश में जोड़ तोड़ कर रही है उससे बीजेपी को लेकर उन्हें सोचना चाहिए. बीजेपी को समझ में आ गया है कि उनकी लड़ाई आरजेडी से है और नीतीश कुमार को दरकिनार करना है.'' - राबड़ी देवी, पूर्व मुख्यमंत्री, बिहार
राबड़ी देवी की नीतीश को सलाह : राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी नीतीश को दरकिनार करना चाहती है. इसीलिए बिहार में भी भाजपा के लोग इस तरह का काम कर रहे हैं. जिस तरह से भाजपा पूरे देश में अपने विधायकों की संख्या में इजाफा कर रही है ठीक वैसे ही बिहार में भी तोड़कर विधायकों को अपनी पार्टी में ला रही है. राबड़ी देवी का ये बयान इशारा है कि बीजेपी जल्द ही खुद को बड़ी बनाने के लिए जेडीयू के विधायकों को भी तोड़ लेगी.