गया :छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को बोधगया पहुंचे. बोधगया पहुंचने के बाद वह महाबोधि मंदिर गए. महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध का दर्शन और नमन किया. इसके बाद उन्होंने बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान भी लगाया. तकरीबन डेढ से दो घंटे तक छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल महाबोधि मंदिर में रहे.
बोधगया पहुंचे भूपेश बघेल :भूपेश बघेल महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद वापस लौट गए. जानकारी के अनुसार बुधवार को अपराह्न में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहुंचे थे. सबसे पहले महाबोधि मंदिर गए और भगवान बुद्ध के दर्शन किए. इसके बाद बोधिवृक्ष के नीचे बैठकर ध्यान लगाया.
पवित्र बोधि वृक्ष का पत्ता भेंट किया : भूपेश बघेल का स्वागत बीटीएमसी की सचिव डॉ महाश्वेता महारथी, भिक्खु डॉ दीनानंद, भिक्खु डॉक्टर मनोज ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को मोमेंटो के रूप में महाबोधि मंदिर की प्रतिकृति और पवित्र बोधि वृक्ष का पत्ता भेंट किया. बोधि वृक्ष का पत्ता भेंट स्वरूप मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम काफी प्रसन्न नजर आए.
'शांति और सुकून किया महसूस' :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बोधगया पहली बार पहुंचे थे. बोधगया महाबोधि मंदिर में भगवान बुद्ध के दर्शन और बोधि वृक्ष के नीचे ध्यान लगाकर उन्होंने शांति और सुकून महसूस किया. मुख्यमंत्री ने यहां की व्यवस्था की काफी सराहना की. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आगमन और प्रस्थान को लेकर प्रशासन की टीम मुस्तैद रही. महाबोधि मंदिर में दर्शन एवं पूजा- अर्चना करने के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल वापस लौट गए.