बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

जन्मदिन पर लालू के 'जबरा फैन' से मिलिये, सीने पर लालू-राबड़ी, पीठ पर तेजस्वी और हाथ में बनवाया तेजप्रताप का टैटू - Lalu Yadav Birthday

Lalu Yadav Fan: आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का जन्मदिन है. गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज में एक वर्ग उनको मसीहा मानते हैं. ऐसे में उनके 77वें जन्मदिन पर उनके समर्थक अपने-अपने तरीके से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. मुजफ्फरपुर में उनका एक ऐसा जबरा फैन है, जो लालू का भगवान मानता है. उसने अपने शरीर पर लालू-राबड़ी और तेजस्वी का टैटू भी बनवाया है. पढ़ें खास रिपोर्ट..

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 9:41 AM IST

Updated : Jun 11, 2024, 2:08 PM IST

Lalu Yadav Birthday
लालू का जबरा फैन (ETV Bharat)

लालू के जबरा फैन रंजीत रजक (ETV Bharat)

मुजफ्फरपुर: आपने फिल्म स्टार्स के तो कई दीवाने देखे होंगे, लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला एक शख्स आरजेडी अध्यक्षलालू यादवऔर उनके परिवार का दीवाना है. वह भी एक ऐसा जबरा फैन, जिसने अपनी बॉडी पर ही लालू यादव, राबड़ी देवी और उनके दोनों बेटे तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का का टैटू बनवा रखा है. इतनी ही नहीं बांह पर आरजेडी का चुनाव चिह्न 'लालटेन' का भी टैटू बनवाया है.

पत्नी राबड़ी देवी के साथ लालू यादव (ETV Bharat)

लालू का जबरा फैन:बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले 41 वर्ष के रंजीत रजक ने अपने शरीर पर लालू परिवार के बहुत से टैटू बनवा रखे हैं. रंजीत का कहना है कि लालू यादव को वह अपना भगवान मानता है, जबकि राबड़ी देवी को 'राज माता' का दर्जा देता है. वहीं, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप को राम-लक्षण की तरह देखता है. रंजीत खुद को लालू परिवार का हनुमान मानता है. लालू फैमिली के प्रति उसकी दीवानगी इस कदर है कि वह हर उस जगह पर जाता है, जहां-जहां आरजेडी का कार्यक्रम होता है.

रंजीत ने सीने पर गुदवाया लालू-राबड़ी का टैटू (ETV Bharat)

"आदरणीय लालू प्रसाद यादव मेरे भगवान हैं. 90 से पहले के दशक में जो जीने का तरीका था और आज जो जीने का तरीका है, वह लालू जी के कारण बदला है. अगर लालू जी बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बने होते तो ये धोबी का बेटा कहीं न कहीं पर नदी में कपड़ा धो रहा होता. देखिये पहले जिस घर में हमलोग कपड़ा देने जाते थे तो चप्पल बाहर खोलते थे लेकिन आज लोग अपने बिछावन पर बिठाकर चाय पिलाते हैं. ये सब सिर्फ लालू जी के कारण संभव हो पाया."-रंजीत रजक, लालू यादव के फैन

रंजीत के शरीर पर लालू परिवार का टैटू: ख़ास बात ये कि रंजीत रजक ने अपने बाएं हाथ पर लालटेन का भी टैटू गुदवा रखा है. रंजीत के मुताबिक लालू यादव या उनके परिवार के लोग गरीब के लिए मसीहा की तरह हैं. वह मुजफ्फरपुर शहर के छोटी कल्याणी का रहने वाला है. मिठनपुरा में ड्राई क्लीनिंग का काम करता है. इसके अलावे आरजेडी में अनुसूचित जनजाति मोर्चा का प्रदेश सचिव भी है.

लालू यादव का जन्मदिन (ETV Bharat)

तेजस्वी यादव हैं बिहार की रीढ़:रंजीत का कहना है कि सीने के दाएं तरफ लालू यादव, बाएं तरफ राबड़ी देवी का टैटू बनवाया है. उसके लिए दोनों भगवान की तरह है, जबकि तेजस्वी को बिहार के लिए रीढ़ की तरह है. रंजीत के मुताबिक तेजस्वी के बिना सब अधूरा है. इसलिए उनका टैटू रीढ़ पर बनाया है. वहीं तेजप्रताप यादव को लेकर बोले कि वे हथियार की तरह हैं. जैसे दाएं हाथ में अधिक बल होता है, उसी तरह उनके परिवार में वे एक ताकत की तरह हैं. इसलिए, उनका (तेजप्रताप) टैटू दाएं हाथ पर बनवाया है. दोनों भाई राम-लक्ष्मण की तरह हैं, वह खुद को उनका हनुमान मानता है.

रंजीत रजक के पीठ पर तेजस्वी का टैटू (ETV Bharat)

25 हजार रुपये में बनवाया टैटू:रंजीत ने ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते हुए कहा कि पूरी बॉडी पर टैटू बनाने में 25 हजार रुपये खर्च हुए हैं. हालांकि रंजीत कहता है कि लालू जी की दीवानगी के आगे कोई खर्च मायने नहीं रखता. टैटू बनवाने में करीब पांच दिन लगे. प्रतिदिन एक टैटू बनवाया, तब जाकर उसकी बॉडी पर लालू-राबड़ी, तेजस्वी, तेजप्रताप और लालटेन के टैटू बने.

मुजफ्फरपुर का रंजीत रजक (ETV Bharat)

मां ने किया विरोध, पत्नी का मिला सपोर्ट:लालू के फैन रंजीत रजक के मुताबिक उसकी मां शकुंतला देवी गृहणी हैं. जब उन्हें पता चला कि वे टैटू बनवाने जा रहा है तो मां ने विरोध किया. मां का कहना था कि टैटू बनवाना ठीक नहीं है, यह सेहत से खिलवाड़ करना है. हालांकि उसकी पत्नी अनिता देवी ने उसका सपोर्ट किया.

लालू का जबरा फैन रंजीत रजक (ETV Bharat)

लालू यादव का 77वां जन्मदिन:आज आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का 77वां जन्मदिन है. इस मौके पर पटना प्रदेश कार्यालय में बड़ा कार्यक्रम होना है. जहां वह 77 पाउंड का केक काटेंगे. लालू का जन्म 11 जून 1948 को गोपालगंज के फुलवरिया गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम कुंदन राय और माता का नाम मरछिया देवी है. वह 1970 में पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष बने. वहीं, 29 साल में 1977 में पहली बार सांसद बने. 1990 से 1997 तक वह बिहार के मुख्यमंत्री बने, जबकि 2004 से 2009 तक देश के रेल मंत्री भी रहे.

ये भी पढ़ें:

'आप जैसे विराट व्यक्तित्व की बेटी होना सौभाग्य है', रोहिणी ने दी लालू को जन्मदिन की शुभकामना - Lalu Yadav Birthday

'लव यू इनफिनिटी पापा', लालू यादव के जन्मदिन पर तेजप्रताप ने किया बेहद भावुक पोस्ट - Lalu Yadav Birthday

Chapra News: लालू यादव को अनोखी जन्मदिन की बधाई, सरयू नदी के किनारे रेत से बनाई कलाकृति

Lalu Yadav Birthday: 'लालू यादव जैसा मास लीडर बिहार में आज तक नहीं हुआ'- वशिष्ठ नारायण सिंह

Last Updated : Jun 11, 2024, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details