नई दिल्ली: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना अपने मुल्क में तख्तापलट के बाद भारत की शरण में आ गई है. उन्होंने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया और बांग्लादेश को छोड़ दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना मुश्किल की घड़ी में भारत में आईं हैं और अभी मौजूदा वक्त में भारत में रह रही हैं. बांग्लादेश में हालात बद से बदतर हैं. छात्रों के हिंसक और खूनी आंदोलन के बाद शेख हसीना ने अपने पद को छोड़ दिया. है. लेकिन आपको ये पढ़कर हैरानी होगी कि शेख हसीना पहली बार भारत आकर नहीं रह रही हैं बल्कि इससे पहले भी वो भारत में 6 साल रह चुकी हैं.
लाजपत नगर की एक बिल्डिंग में शेख हसीना का आवास था, जिसमें उन्होंने काफी लंबा वक्त गुजारा. जानकारी के मुताबिक यहां बांग्लादेश की एंबेसी हुआ करता थी. जहां शेख हसीना ने परिवार संग 6 साल बिताए. मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पहले 56 रिंग रोड लाजपत नगर-3 में रही और कुछ समय बाद फिर लुटियंस दिल्ली के पंडारा रोड में एक घर में शिफ्ट हो गई.
अब चलता है वहां होटलःजानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर रिंग रोड पर स्थित इस बिल्डिंग में शेख हसीना ने काफी समय बिताया था ऐसा बताया जाता है कि 56 रिंग रोड लाजपत नगर 3 में स्थित इस बिल्डिंग में पहले बांग्लादेश का उच्च आयोग हुआ करता था, लेकिन मौजूदा समय में आज इस बिल्डिंग के कई पार्टीशन हो चुके हैं. मौजूदा समय में बिल्डिंग में आईवीएफ सेंटर, शोरूम और एक होटल चलाया जा रहा है.