बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

'जरूरत पड़ी तो एयरफोर्स बुलाएंगे..' बिहार में बाढ़ पर बोले आपदा मंत्री संतोष सुमन - bihar flood - BIHAR FLOOD

Santosh Suman:बिहार में हो रही लगातार बारिश के बाद कोसी नदी और गंडक नदी में अप्रत्याशित वृद्धि होने से 29 जिलों में भयावह बाढ़ की स्थिति उतपन्न हो चुकी है. हालत काफी चिंताजनक होती जा रही है और जरूरत पड़ी तो जल्द ही एयरफोर्स को बुलाया जाएगा. आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि सरकार की ओर से पूरी कोशिश हो रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
बिहार में बाढ़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 30, 2024, 7:02 PM IST

पटना:बिहार में बाढ़ के हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. बाढ़ से 29 जिले प्रभावित हैं. ऐसे में सेना बुलाने की बात होने लगी है. आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि बिहार की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है. बाढ़ में फंसे लोगों के रेस्क्यू के लिए जरूरत पड़ी तो जल्द ही एयरफोर्स को बुलाया जाएगा. बाढ़ पीड़ितों के लिए फूड पैकेट गिराए जाएंगे और एयरफोर्स से ही लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाएगा.

बिहार में हालत चिंताजनक:बाढ़ के कारण सोमवार सुबह 11 बजे तक 29 जिले प्रभावित हुए हैं. गंगा, कोसी, बागमती, कमला बालान, गंडक आदि नदियों में ऊफान है. मंत्री ने कहा, हमलोग पूरी कोशिश कर रहे हैं. बिहार के विभिन्न जिलों में पांच तटबंध टूट गए हैं और हम मॉनीटरिंग कर रहे हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं. सभी जिलों में जिलाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट होकर काम कर रहे हैं.

आपदा प्रबंधन विभाग की मंत्री संतोष कुमार सुमन (ETV Bharat)

"कई जिलों में बांध टूटा है. हजारों लोग इस बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. लोगों को किसी भी तरह का दिक्कत सरकार नहीं होने देगी. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगातार लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है साथ ही लोगों के बीच फूड पैकेट और राहत सामग्री भी तेजी से बांटे जा रहे हैं."-संतोष सुमन, मंत्री आपदा प्रबंधन विभाग

जरूरत पड़ी तो बुलाई जाएगी सेना:मंत्री संतोष सुमन ने कहा, राहत के लिए फ़ूड पैकेट्स और नाव की सुविधा बहाल की गई है.सभी जिले के जिलाधिकारी को सख्त निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं. केंद्र सरकार भी मॉनिटरिंग कर रही है. जरूरत पड़ने पर सेना बुलाई जाएगी. केंद्र सरकार भी बाढ़ के बारे में पल-पल की जानकारी ले रही है केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय भी बिहार में मौजूद हैं और बाढ़ के हालात को देख रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX. (ETV Bharat)

बाढ़ पीड़ितों में बांटा जा रहा फूड पैकेट: उन्होंने कहा कि हमारे पदाधिकारी भी दरभंगा सहित कोसी के कई क्षेत्र में लगातार काम कर रहे हैं. जहां भी बांध टूटा है वहां पर विशेष फोकस है. आपदा प्रबंधन विभाग वहां लोगों को सुरक्षित स्थान पर सबसे पहले पहुंचाने का काम कर रही है. फूड पैकेट भी लोगों के बीच बांटा जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी लगातार बाढ़ को लेकर अधिकारियों के संपर्क में हैं और खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

बिहार में बाढ़ से विस्थापित होते लोग (ETV Bharat)

NDRF और SDRF की टीम कर रही मदद:बिहार सरकार हो या केंद्र सरकार हो हर संभव मदद लोगों को कर रही है. लोगों को सुरक्षित स्थान पर लाने का काम जोरों से हो रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम लगाई जाएगी. वैसे फिलहाल 12 एनडीआरएफ की टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में चली गई है. 11 एस टीआरएफ की टीम भी अपने नाव के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में काम कर रही है और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रही है.

ये भी पढ़ें

'चुनावों में भइया-भाभी, चाचा-चाची..' नौतन के कई गांव टापू में तब्दील, राहत की उम्मीद में पथराई आंखें, सुनाई आप बीती - Bihar Flood

सीमांचल में बाढ़ से तबाही, पूर्णिया में आशियाने को छोड़कर लोग ऊंची जगह शरण लेने को मजबूर - Flood In Purnea

मोतिहारी में बाढ़ का कहर जारी, सुगौली थाना परिसर में भी घुसा पानी - Bihar Flood

दरभंगा में कोसी का बांध टूटने से दर्जनों गांव जलमग्न, सड़क बनी बेघरों का ठिकाना - Bihar Flood

ABOUT THE AUTHOR

...view details