उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

दिल्ली से बैंकॉक जा रही फ्लाइट की वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग, थाई महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत - plane Emergency landing in Varanasi

दिल्ली से बैंकॉक जा रहे विमान में सवार थाई महिला की अचानक बिगड़ी तबीयत, वाराणसी में हुई विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, प्राथमिक उपचार के बाद महिला को किया गया अस्पताल में भर्ती

विदेशी महिला यात्री अचानक पड़ी बीमार
विदेशी महिला यात्री अचानक पड़ी बीमार (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 17, 2024, 7:26 PM IST

वाराणसी: दिल्ली से थाईलैंड के बैंकाक जा रही विस्तारा एयरलाइंस कंपनी के विमान की शनिवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान में सवार विदेशी महिला यात्री थीपूवान (40 साल) कि अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते विमान को आपातकालीन परिस्थितियों में वाराणसी में उतरा गया. फिलहाल थाईलैंड की रहने वाली महिला को बनारस शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.

वाराणसी एयरपोर्ट के अधिकारियों की ओर से दी गई सूचना के मुताबिक, विमान की लैंडिंग के बाद थाई महिला को वाराणसी एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार दिया गया. जिसके बाद वाराणसी शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. जहां विदेशी महिला यात्री का इलाज चल रहा है. बीमार यात्री को विमान से उतारने के बाद विमान वापस बैंकाक के लिए रवाना हो गया.

दरअसल, विस्तारा एयरलाइंस के विमान संख्या UK121 ने दिल्ली से सुबह 8:30 बजे बैंकॉक के लिए उड़ान भरी, सुबह 9:15 बजे विमान में सवार महिला यात्री थीपूवान की अचानक तबीयत बिगड़ी और बेहोश होने लगी. यात्री की तबीयत खराब होता देख विमान के क्रू मेंबर ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी गई. जिसके बाद पायलट ने नजदीकी एयरपोर्ट वाराणसी एटीसी से संपर्क कर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी.

मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना पर एयरपोर्ट पर तैनात डाक्टरों की टीम डॉ. सुजीत के नेतृत्व में एंबुलेंस लेकर रनवे पर पहुंचे जहां विमान सुबह 10 बजे लैंड हुआ. एयरपोर्ट पर तैनात डॉ. सुजीत ने बताया कि, महिला यात्री पहले से डायबेटिक थी. अचानक सुगर लेवल बढ़ने से तबीयत ज्यादा खराब हो गई. विमान के लैंड होने के बाद प्राथमिक उपचार दिया गया. उसके बाद एंबुलेंस से हॉस्पिटल रेफर किया गया जहां महिला का इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- अयोध्या-प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर को बनाया जा रहा सोलर सिटी, मिलेगा रोजगार

ABOUT THE AUTHOR

...view details