लखनऊ :यागी तूफान का असर उत्तर प्रदेश में देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से बुधवार को लखनऊ समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. काफी देर तक बदरा बरसते रहे. इस दौरान कोलकाता से लखनऊ पहुंचे विमान को एटीसी ने उतरने की परमिशन नहीं दी. इसकी वजह से विमान आसमान में ही चक्कर लगाता रहा. इसके बाद इसे वाराणसी में उतारा गया. फिलहाल अभी तक वह विमान वाराणसी में ही है. इसके अलावा लखनऊ एयरपोर्ट पर आने व जाने वाले कई विमान घंटों विलंबित रहे.
कोलकाता से चलकर लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की विमान संख्या 6ई 856 बुधवार को अपने निर्धारित समय 20:30 पर लखनऊ पहुंचा. लखनऊ में मौसम खराब होने की वजह से एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा विमान को लखनऊ में उतरने की परमिशन नहीं दी गई. इसके बाद विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया.
मस्कट से लखनऊ आने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 15ः30 बजे के बजाय 20ः57 पर, गोवा से चलकर लखनऊ आने वाली इंडिगो एयरलाइंस का विमान 19:40 के बजाय 21:07, दिल्ली से लखनऊ आने वाला इंडिगो का विमान 19ः50 के बजाय 20ः43 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचा.
इसी कड़ी में लखनऊ एयरपोर्ट से मुंबई जाने वाला एयर इंडिया का विमान 14ः00 के बजाय 15:01, लखनऊ से गोवा जाने वाला इंडिगो का विमान 14:35 पर 20:16, लखनऊ से पुणे जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 14:45 के बजाय 15:31, लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाला इंडिगो का विमान 16:30 बजे के बजाय 17:37, लखनऊ से हैदराबाद जाने वाला इंडिगो का विमान 18:05 के बजाय वजह 18:52, लखनऊ से अहमदाबाद जाने वाला इंडिगो का विमान 18:20 के बजाय 19:06, लखनऊ से दम्माम जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 19:50 के बजाय 20:12, लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाला इंडिगो का विमान 19:50 के बजाय 20:39, लखनऊ से दिल्ली जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान 20:00 बजे के बजाय 21:13 पर लखनऊ एयरपोर्ट से रवाना हो सका.
यह भी पढ़ें :मथुरा में मालगाड़ी के 27 डिब्बे डिरेल, रेलवे लाइनों पर बिखरा कोयला, वंदे भारत समेत 32 ट्रेनें निरस्त, 18 डायवर्ट, देखें लिस्ट