पीलीभीत: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए तीनों खालिस्तानी आतंकियों के ठिकाने को तलाशने के लिए बुधवार को पुलिस की 12 टीमों सर्च ऑपरेशन किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने उसे ठिकाने को खोज निकाला है, जहां आतंकियों ने पंजाब में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड अटैक के बाद शरण ली थी.
दरअसल, शनिवार को गुरदासपुर की एक पुलिस चौकी पर एक ऑटो में सवार होकर तीन लोगों ग्रेनेड से अटैक किया था. इसके बाद पीलीभीत में आकर छुप गए थे. सोमवार को सुबह पंजाब पुलिस और पीलीभीत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तीनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जसवंत प्रीत, सिंह वीरेंद्र सिंह और गुरविंदर सिंह पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गए थे. आरोपियों के पास से दो Ak-47, दो विदेशी पिस्टल और पूरनपुर से चोरी की गई बाइक बरामद हुई थी.
पूरनपुर में ही आरोपियों के शरण लेने की आशंका के चलते बुधवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे ने पूरनपुर कस्बे में 12 पुलिस टीमों के साथ सर्च अभियान शुरू किया था. इस दौरान तमाम होटल और सार्वजनिक स्थानों पर जाकर पुलिस आरोपियों के फोटो दिखाए. इस दौरान पूरनपुर हाईवे पर स्थित एक होटल के कर्मचारियों ने आरोपियों के होटल में रुकने की बात बताई. इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे खुद पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच कर रहे हैं. पुलिस की टीम अभी होटल के अंदर मौजूद है. आरोपी होटल में आए कब गए कहां गए और उनसे मिलने कौन आया, इस संबंध में जांच पड़ताल कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत में 3 आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर; यूपी STF और पंजाब पुलिस के ऑपरेशन में मिली सफलता
पीलीभीत एनकाउंटर का बदला महाकुंभ में लेंगे; आतंकी पन्नू ने दी धमकी, तीन तारीखों का ऐलान
पीलीभीत एनकाउंटर में ढेर खालिस्तानी आतंकियों के मंसूबे से अनजान थे परिजन, कहा-तीनों अच्छे दोस्त थे
आखिर कैसे पीलीभीत बना खालिस्तानी आतंकवादियों का अड्डा, कौन हैं पनाहगार?