दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

शादी के लिए लड़की देख कर लौट रहा था परिवार, तभी हुआ भयंकर सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत - PULSE SOWING MACHINE

कर्नाटक के विजयपुरा में कार और एक अन्य वाहन के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई हैं.

सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत
सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत (IANS)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 6, 2024, 10:40 PM IST

Updated : Dec 6, 2024, 10:58 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के विजयपुरा में शुक्रवार को कार और एक अन्य वाहन के बीच शुक्रवार को टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना तालीकोट पुलिस थाने के अंतर्गत शाम चार बजे के आसपास हुई.घटना की सूचना मिलते ही तालिकोट पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना के बाद अन्य वाहन का चालक अपने वाहन को मौके पर ही छोड़कर भाग गया. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी पांचों मृतक विजयपुरा के अलियाबाद गांव के निवासी थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.

शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहा था परिवार
यह हादसा उस समया हुआ जब परिवार शादी के लिए लड़की देखकर कार में वापस लौट रहा था. मृतकों की पहचान निंगप्पा पाटिल, शांतप्पा पाटिल, भीमाशी संकनला, शशिकला और दिलीप पाटिल के रूप में हुई है.

पुलिस ने दर्ज किया केस
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए बागेवाड़ी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा, "हमने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक को पकड़ने के लिए सक्रियता से काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- नाबालिग के साथ रेप-हत्या के दोषी को मौत की सजा, कोर्ट ने 2 महीने में किया फैसला, सीएम ममता ने दी प्रतिक्रिया

Last Updated : Dec 6, 2024, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details