उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी में एक और ट्रेन हादसा; अमरोहा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे, पहिए और पार्ट्स बिखरे - Goods Train derailed Amroha

यूपी के अमरोहा में मालगाड़ी डिरेल हो गई. पांच डिब्बे पटरी से उतरने के कारण दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गई है.

अमरोहा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे
अमरोहा में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 20, 2024, 8:11 PM IST

Updated : Jul 20, 2024, 8:43 PM IST

अमरोहा में ट्रेन हादसा. (Video Credit; ETV Bharat)

अमरोहाःगोंडा में ट्रेन हादसे के दो दिन बाद अमरोहा में भी रेल हादसा हो गया. शनिवार देर शाम को अमरोहा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी डिरेल हो गई. दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे दिल्ली-लखनऊ दोनों रेलवे लाइनें बंद हो गईं. मालगाड़ी के डिरेल होते ही हड़कंप मच गया और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई. अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं, सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अमरोहा स्टेशन के अधिकारी पहुंच गए हैं. मालगाड़ी के डिब्बों को पटरी से हटाया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली लखनऊ रेलवे लाइन पर मालगाड़ी जा रही थी. तभी अमरोहा रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर आगे कल्याणपुरा रेलवे फाटक के नजदीक हाथरसी ओवर ब्रिज के नीचे मालगाड़ी के अचानक धमाके के बाद कई डिब्बे पटरी से उतर गए. जिससे मालगाड़ी के डिब्बे पलट कर क्षतिग्रस्त हो गए. कोच के पहिए समेत अन्य पार्ट इधर-उधर बिखर गए. गनीमत रही हादसे के समय बगल से कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, वरना बड़ा हादसा हो जाता. वहीं, सूचना मिलते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. माके के साथ हुए हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई. हादसे के बाद पुलिस में प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर जिले के आला अधिकारी पहुंच गए और हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है. रेलवे के कई अधिकारी मौके पर हैं. हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि की सूचना नहीं है.

इसे भी पढ़ें-गोंडा ट्रेन हादसा: लोगों को बदहवास देखकर ड्राइवर ने फूट फूट कर रोते हुए लगाई मदद की गुहार, ऑडियो आया सामने

Last Updated : Jul 20, 2024, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details