महाराष्ट्र से पांच और असम से चार बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, कुल छह महिलाएं शामिल - Bangladeshi Nationals Arrested - BANGLADESHI NATIONALS ARRESTED
महाराष्ट्र पुलिस ने ठाणे के मीरा रोड से पांच बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये सभी महिलाएं बिना अनुमति और वैध दस्तावेज के भारत में रह रही थीं. वहीं दूसरी ओर असम में भी पुलिस ने एक महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है.
ठाणे: पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के मीरा रोड से पांच बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है, जो बिना अनुमति और वैध दस्तावेजों के भारत में रह रही थीं. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मीरा भयंदर-वसई विरार आयुक्तालय के मानव तस्करी निरोधक प्रकोष्ठ ने यह कार्रवाई की.
सहायक पुलिस आयुक्त (अपराध) मदन बल्लाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मीरा रोड इलाके में कुछ बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से रह रहे हैं, जिसके बाद शनिवार को दो झुग्गियों में छापेमारी की गई. अभियान में पांच बांग्लादेशी महिलाओं को पकड़ा गया.
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान वे देश में रहने के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकीं. पुलिस ने बताया कि उनके खिलाफ मीरा रोड और नया नगर पुलिस थानों में पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम और विदेशी अधिनियम के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और जांच जारी है.
असम में भी गिरफ्तार हुए बांग्लादेशी नागरिक: वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश में चल रहे संकट के बीच असम-बांग्लादेश सीमा पर बांग्लादेश की तरफ से कुछ लोग भारत में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. सोमवार को असम पुलिस ने अवैध रूप से असम में घुसे एक महिला समेत चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया.
असम के धुबरी की ओर से भारत-बांग्लादेश सीमा पार करते हुए लिपि अख्तर नामक एक महिला 18 अगस्त की सुबह असम में दाखिल हुई. वह पैदल ही दक्षिण सलमारा जिले के सुखचर पहुंची और एक घर में शरण लेने के बाद एक दिन उस इलाके में गुजारा. जब वह सुखेर चार से नाव द्वारा धुबरी आई तो लिपि को धुबरी के योगमाया घाट से पुलिस ने पकड़ लिया.
पूछताछ में महिला ने बताया कि किस तरह से वह दलालों की मदद से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुई. वह अपने पति और 15 अन्य बांग्लादेशी नागरिकों के साथ असम आई थी. दो दलालों ने उन्हें भारत में दाखिल होने में मदद की. जांच पूरी करने के बाद असम पुलिस और प्रशासन ने महिला को बांग्लादेशी अधिकारियों को सौंप दिया.