दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: सड़क से युवती का अपहरण, चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार

Amravati Rape Case: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पुलिस ने एक युवती से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है.

Five Accused Arrested for raping woman in Amravati Maharashtra
महाराष्ट्र: सड़क से युवती का अपहरण, चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म, 5 आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : 5 hours ago

अमरावती : महाराष्ट्र के अमरावती जिले में बदमाशों ने सड़क पर अकेली युवती को देख उसका अपहरण कर लिया और चलती कार में 5 आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती के साथ दरिंदगी की यह घटना अमरावती के गाडगे नगर इलाके में मंगलवार रात को हुई. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांचों आरोपियों ने अमरावती शहर के गाडगेनगर इलाके की एक युवती का अपहरण कर कथित तौर पर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

पुलिस के मुताबिक, मां से झगड़े के बाद 25 वर्षीय युवती घर छोड़कर गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के पास शेगाव नाका इलाके में पहुंची. यहां पर युवती ने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी. बाइक पर दो युवक सवार थे. दोनों ने उसे बाइक पर बैठा लिया. इसके बाद तीनों नांदगांव पेठ के रास्ते निकल गए.

रास्ते में युवकों ने एक बार में बीयर खरीदी और अपने तीन और दोस्तों को चार पहिया वाहन से बुला लिया. इसके बाद तीन दोस्त चार पहिया वाहन लेकर आए और सभी ने युवती को लेकर नांदगांव पेठ मार्ग पर चल दिए. युवकों ने वाहन में ही लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे शहर के दूसरी ओर साईनगर क्षेत्र में छोड़कर भाग गए. इसके बाद पीड़िता ने गाडगे नगर पुलिस थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई.

सीटीवी फुटेज से आरोपियों का लगा सुराग
गाडगे नगर पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक ब्रम्हा गिरी ने बताया कि युवती की शिकायत को गाडगे नगर पुलिस ने गंभीरता से लिया और सबसे पहले शेगाव नाका क्षेत्र में लगे सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने शेगाव नाका क्षेत्र में आए बाइक सवारों की तलाश की. इस दौरान पुलिस ने दोपहिया वाहन सवार मनोज डोंगरे को गिरफ्तार किया.

मनोज डोंगरे लक्ष्मी नगर क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने जब मनोज डोंगरे से पूछताछ की तो उसने अपने साथियों अक्षय सरदार, अजय लोखंडे, मिलिंद दहाट और प्रथम धाड़से के बारे में जानकारी दी, जो मसानगंज के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहन भी जब्त किया है.

यह भी पढ़ें-Diwali 2024: स्कूटी पर ले जा रहे थे पटाखे, जोरदार धमाके से शरीर के उड़ गए चिथड़े

ABOUT THE AUTHOR

...view details