कानपुर: शहर की आयुध निर्माणियों में सालों से ऐसे हथियार बनते रहे हैं, जो हमेशा से ही भारतीय सेना की पहली पसंद रहे. जैसे-जैसे समय बदला, वैसे-वैसे इन निर्माणियों में बनने वाले हथियारों को अपग्रेड भी किया गया. अब, इसी दिशा में अहम कदम बढ़ाते हुए, पहली बार स्माल आर्म्स फैक्ट्री में ऐसी गन बनने जा रही हैं, जिनमें कैमरा लगा होगा. साथ ही इन गन्स में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस तकनीक भी होगी. कैमरे में दुश्मन की पहचान होते ही गोली खुद चल जाएगी.
इससे दुश्मनों को ढेर करने में भारतीय सैनिकों को बहुत आसानी रहेगी. स्माल आर्म्स फैक्ट्री के आला अफसरों का कहना है, कि अभी तक ऐसे हथियारों का प्रयोग केवल विदेशों में होता रहा. हालांकि, पहली बार कानपुर स्थित एसएएफ में यह गन बन रही है. मई-जून के बीच में इसका प्रोटोटाइप सामने आ जाएगा और फिर इसे सेना में परीक्षण के लिए भेजा जाएगा. इस पूरी कवायद में एसएएफ की मदद कई विदेशी विशेषज्ञ भी कर रहे हैं. सुरक्षा कारणों से अफसरों ने फिलहाल उनके नाम पर बोलने से इंकार किया है.