ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल बोलीं- पीएम मोदी सुन रहे गालियां, कल्कि धाम में आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ की पूजा-अर्चना - KALKI DHAM FOUNDATION DAY

कल्कि धाम का पहला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल ने भू उत्खनन कार्य का शुभारंभ किया.

कल्कि धाम पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल.
कल्कि धाम पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल. (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 1:13 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 6:41 PM IST

संभल : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को संभल के कल्कि धाम पहुंची हैं. जहां कल्कि धाम का पहला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने कल्कि धाम पहुंचकर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ पूजा-अर्चना की.

कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा, एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. मैं उस कार्यक्रम में नहीं आ पाई, क्योंकि उस समय यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम चल रहा था. आज आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुझे कल्कि धाम का इतिहास बताया.

अच्छे काम करने वालों को गालियां सुननी पड़ती हैं : उन्होंने बताया कि 18 साल के इंतजार और कठिनाइयों के बाद यह हुआ है. कितने लोगों की उन्होंने गालियां सुनी होंगी, जिस तरह से प्रधानमंत्री भी गालियां सुन रहे हैं. अच्छे काम करने वालों को यह सुनना पड़ता है, जब काम पूरा हो जाता है, तब ही उसको आशीर्वाद प्राप्त होता है.

भगवान का अंतिम अवतार यहां होना है : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, राम लला मंदिर के लिए साधु संत घर-घर गए. भगवान का अंतिम दसवां अवतार यहां होना है, जो पीढ़ियां याद करेंगी.

मैंने 20 साल गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. गुजरात में पटेल समाज है, स्कूल बनाने हो या हॉस्पिटल बनाना हो, गरीब के बच्चों को पढ़ाना हो वो ही आगे आते हैं. मैं कल्कि धाम के लिए 5 लाख 111 रुपए दान करती हूं.

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् के साथ पूजा-अर्चना करतीं गवर्नर आनंदी बेन पटेल.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् के साथ पूजा-अर्चना करतीं गवर्नर आनंदी बेन पटेल. (Photo Credit : ETV Bharat)

महिलाएं सब बंधन तोड़ कर आगे बढ़ रही : राज्यपाल ने कहा, महिलाओं को शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से समाज में समान अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया.

ममता बनर्जी राष्ट्र की हितैषी नहीं: स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान की निंदा की. विजय सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी सनातन का सदा अपमान करती रही हैं. इस तरह के लोग कभी राष्ट्र के हितैषी नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा, यह लोग घबराए हुए हैं. विनाश काले विपरीत बुद्धि, इन लोगों का नाश होना तय है. इनकी राजनीतिक दुकान बंद होने के कगार पर है. तभी इस तरह के बयान दे रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के नेताओं का चरित्र दोहरा: विजय सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को दोहरे चरित्र वाला बताया. कहा कि ये लोग कभी जनेऊ पहनेंगे, कभी कुंभ में स्नान करेंगे. कभी रात में कभी दिन में भेष बदल कर सनातन के संस्कार से अपने कर्म कांड पूरा करेंगे.

आज सनातन का सूर्योदय हो रहा: विश्व जागृति मिशन के फाउंडर सुधांशु महाराज ने कहा कि भारत का सनातन आज जिस प्रकार से ऊपर उठ रहा है, आने वाले समय में एक महान केंद्र कल्कि धाम भी बनेगा. यह आज इसी रूप में दिखाई दे रहा है, जैसे उगते हुए सूर्य का प्रकाश चारों तरफ फैलाता है.

आज सनातन का सूर्योदय हो रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ अमृत कुंभ है और सनातन अमृत रहा है. बोलने के लिए कोई कुछ भी बोले, इसका उत्तर भक्त दे रहे हैं.

मनोज मुंतशिर बोले- सनातन कुछ लोगों को डराता है: पटकथा लेखक और टीवी स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने रणबीर इलाहाबादी और समय रैना के मामले में कहा कि यह अभद्रता है जो इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से परोसी जा रही है. हम इसका पूरजोर विरोध करते हैं और मरते दम तक करेंगे.

मनोज मुंतशिर ने ममता बनर्जी के कुंभ पर दिए बयान पर कहा कि वह घोर सनातन विरोधी हैं, उनका बयान उनके चरित्र को दर्शाता है. मनोज मुंतशिर ने कहा कि अखिलेश यादव कुंभ के बारे में झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी हिंदू एकता का उद्घोष होता है, वहां पर सनातन एकजुट होता है. जो कुछ लोगों को डराता है.

सांस्कृतिक आजादी 2014 में मिली: उन्होंने कहा कि हिंदुओं को 70-75 साल तक अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार नहीं था. वह उत्तर प्रदेश में पले बढ़े हैं, जहां श्री राम कह दो तो अगल-बगल देखना पड़ता था कि कहीं किसी को परेशानी तो नहीं हो गई. इस बात का डर था कि कहीं पुलिस लाठी तो नहीं भांज देगी. उन्होंने कहा कि आजादी तो हमेशा से थी, लेकिन सांस्कृतिक आजादी 2014 के बाद मिली है.

यह भी पढ़ें : संभल में हिंसा के बाद अब पलायन की सियासत; ओवैसी के दावे को पुलिस ने किया खारिज, प्रमोद कृष्णम ने पाकिस्तान जाने की दी सलाह - SAMBHAL VIOLENCE

यह भी पढ़ें : कल्कि धाम शिलान्यास; पीएम मोदी बोले- देश में मंदिर-मेडिकल कॉलेज दोनों बन रहे, अच्छे काम लोग मेरे लिए छोड़ गए - आचार्य प्रमोद कृष्णम

संभल : उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को संभल के कल्कि धाम पहुंची हैं. जहां कल्कि धाम का पहला स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. गवर्नर आनंदी बेन पटेल ने कल्कि धाम पहुंचकर कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ पूजा-अर्चना की.

कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा, एक साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी शुरुआत की थी. मैं उस कार्यक्रम में नहीं आ पाई, क्योंकि उस समय यूनिवर्सिटी का कार्यक्रम चल रहा था. आज आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुझे कल्कि धाम का इतिहास बताया.

अच्छे काम करने वालों को गालियां सुननी पड़ती हैं : उन्होंने बताया कि 18 साल के इंतजार और कठिनाइयों के बाद यह हुआ है. कितने लोगों की उन्होंने गालियां सुनी होंगी, जिस तरह से प्रधानमंत्री भी गालियां सुन रहे हैं. अच्छे काम करने वालों को यह सुनना पड़ता है, जब काम पूरा हो जाता है, तब ही उसको आशीर्वाद प्राप्त होता है.

भगवान का अंतिम अवतार यहां होना है : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, राम लला मंदिर के लिए साधु संत घर-घर गए. भगवान का अंतिम दसवां अवतार यहां होना है, जो पीढ़ियां याद करेंगी.

मैंने 20 साल गुजरात में शिक्षा के क्षेत्र में काम किया. गुजरात में पटेल समाज है, स्कूल बनाने हो या हॉस्पिटल बनाना हो, गरीब के बच्चों को पढ़ाना हो वो ही आगे आते हैं. मैं कल्कि धाम के लिए 5 लाख 111 रुपए दान करती हूं.

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् के साथ पूजा-अर्चना करतीं गवर्नर आनंदी बेन पटेल.
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम् के साथ पूजा-अर्चना करतीं गवर्नर आनंदी बेन पटेल. (Photo Credit : ETV Bharat)

महिलाएं सब बंधन तोड़ कर आगे बढ़ रही : राज्यपाल ने कहा, महिलाओं को शिक्षा और सशक्तिकरण के माध्यम से समाज में समान अधिकार प्राप्त करने के लिए प्रयास करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाई और महिलाओं के अधिकारों की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लिया.

ममता बनर्जी राष्ट्र की हितैषी नहीं: स्थापना दिवस कार्यक्रम में पहुंचे बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ममता बनर्जी के महाकुंभ वाले बयान की निंदा की. विजय सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी सनातन का सदा अपमान करती रही हैं. इस तरह के लोग कभी राष्ट्र के हितैषी नहीं हो सकते.

उन्होंने कहा, यह लोग घबराए हुए हैं. विनाश काले विपरीत बुद्धि, इन लोगों का नाश होना तय है. इनकी राजनीतिक दुकान बंद होने के कगार पर है. तभी इस तरह के बयान दे रहे हैं.

समाजवादी पार्टी के नेताओं का चरित्र दोहरा: विजय सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के नेताओं को दोहरे चरित्र वाला बताया. कहा कि ये लोग कभी जनेऊ पहनेंगे, कभी कुंभ में स्नान करेंगे. कभी रात में कभी दिन में भेष बदल कर सनातन के संस्कार से अपने कर्म कांड पूरा करेंगे.

आज सनातन का सूर्योदय हो रहा: विश्व जागृति मिशन के फाउंडर सुधांशु महाराज ने कहा कि भारत का सनातन आज जिस प्रकार से ऊपर उठ रहा है, आने वाले समय में एक महान केंद्र कल्कि धाम भी बनेगा. यह आज इसी रूप में दिखाई दे रहा है, जैसे उगते हुए सूर्य का प्रकाश चारों तरफ फैलाता है.

आज सनातन का सूर्योदय हो रहा है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ अमृत कुंभ है और सनातन अमृत रहा है. बोलने के लिए कोई कुछ भी बोले, इसका उत्तर भक्त दे रहे हैं.

मनोज मुंतशिर बोले- सनातन कुछ लोगों को डराता है: पटकथा लेखक और टीवी स्क्रिप्ट राइटर मनोज मुंतशिर ने भी कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने रणबीर इलाहाबादी और समय रैना के मामले में कहा कि यह अभद्रता है जो इंटरनेट और यूट्यूब के माध्यम से परोसी जा रही है. हम इसका पूरजोर विरोध करते हैं और मरते दम तक करेंगे.

मनोज मुंतशिर ने ममता बनर्जी के कुंभ पर दिए बयान पर कहा कि वह घोर सनातन विरोधी हैं, उनका बयान उनके चरित्र को दर्शाता है. मनोज मुंतशिर ने कहा कि अखिलेश यादव कुंभ के बारे में झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी हिंदू एकता का उद्घोष होता है, वहां पर सनातन एकजुट होता है. जो कुछ लोगों को डराता है.

सांस्कृतिक आजादी 2014 में मिली: उन्होंने कहा कि हिंदुओं को 70-75 साल तक अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अधिकार नहीं था. वह उत्तर प्रदेश में पले बढ़े हैं, जहां श्री राम कह दो तो अगल-बगल देखना पड़ता था कि कहीं किसी को परेशानी तो नहीं हो गई. इस बात का डर था कि कहीं पुलिस लाठी तो नहीं भांज देगी. उन्होंने कहा कि आजादी तो हमेशा से थी, लेकिन सांस्कृतिक आजादी 2014 के बाद मिली है.

यह भी पढ़ें : संभल में हिंसा के बाद अब पलायन की सियासत; ओवैसी के दावे को पुलिस ने किया खारिज, प्रमोद कृष्णम ने पाकिस्तान जाने की दी सलाह - SAMBHAL VIOLENCE

यह भी पढ़ें : कल्कि धाम शिलान्यास; पीएम मोदी बोले- देश में मंदिर-मेडिकल कॉलेज दोनों बन रहे, अच्छे काम लोग मेरे लिए छोड़ गए - आचार्य प्रमोद कृष्णम

Last Updated : Feb 19, 2025, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.