जयपुर.राजधानी जयपुर के चित्रकूट इलाके में शुक्रवार रात को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना के बीच विवाद हो गया. दोनों एक-दूसरे पर फायरिंग के आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह घटना राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के चित्रकूट स्थित कार्यालय की बताई जा रही है.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि चित्रकूट थाना क्षेत्र में झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. यह झगड़ा शिव सिंह और महिपाल सिंह मकरना के लोगों के बीच होने और फायरिंग होने की सूचना मिली थी. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ के निर्देशानुसार DCP वेस्ट अमित कुमार मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई की. फायरिंग से किसी को कोई चोट नहीं आई है. संपूर्ण घटनाक्रम के तथ्यों की पुष्टि की जा रही है.
पढ़ें.हाईवे पर आपसी रंजिश में दो गुटों में झगड़ा, फायरिंग में एक की मौत
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का आरोप है कि शुक्रवार रात को उनके ऑफिस पर चार बदमाश आए. इनमें से एक ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे वे बाल-बाल बच गए. वहीं, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने शिव सिंह शेखावत व उनके समर्थकों पर फायरिंग का आरोप लगाया है. इस घटना की सूचना मिलने पर चित्रकूट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी (पश्चिम) अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली.
मारपीट में मकराना घायल :इस घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें महिपाल सिंह मकराना को कुछ लोग पकड़े हुए हैं. महिपाल मकराना के समर्थकों का आरोप है कि शिव सिंह शेखावत के समर्थकों ने महिपाल सिंह के साथ मारपीट की, जिससे वे चोटिल हो गए. इसके चलते उनका उपचार करवाया जा रहा है. इस घटना के बाद महिपाल सिंह मकराना के समर्थक मौके पर पहुंचे और नारेबाजी की.