हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में दौड़ती ट्रेन में धमाका, दहशत में कूदे यात्री... 4 घायल - FIRE IN JIND DELHI TRAIN

हरियाणा में चलती ट्रेन में पटाखा विस्फोट हो गया. दहशत के मारे यात्री ट्रेन से कूद गए, जिससे उनको चोट आई है.

FIRE IN JIND DELHI TRAIN
दौड़ती ट्रेन में पटाखों का धमाका (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 28, 2024, 7:41 PM IST

Updated : Oct 28, 2024, 8:14 PM IST

रोहतक:जिले के सांपला रेलवे स्टेशन से आगे अचानक चलती ट्रेन में आग लग गई, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई. फिलहाल आग का कारण पटाखों का विस्फोट बताया जा रहा है. इस घटना में 4 यात्री घायल हो गए हैं.

बता दें कि ट्रेन जींद से दिल्ली की तरफ जा रही थी. रोहतक से चली 4.20 बजे चली ट्रेन सांपला स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद सांपला से थोड़ा आगे जाते ही ट्रेन की एक बोगी में अचानक धमाका हो गया, जिससे बोगी में हड़कंप मच गया.

ट्रेन में पटाखों के विस्फोट से हुआ धमाका (ETV BHARAT)

धमाके में चार सवारी घायल :धमाके के बाद मची भगदड़ में सवारियों के रेल से कूदने के कारण चार सवारी घायल हो गई. रेल में सफर कर रही सवारियों ने बताया कि हम रोहतक रेलवे स्टेशन से बहादुरगढ़ जाने के लिए 4.20 बजे चढ़े थे. जैसे ही ट्रेन सापंला रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर बहादुरगढ़ के लिए आगे बढ़ी, तभी ट्रेन में अचानक एक धमाका हो गया. इसके साथ ही ट्रेन की बोगी में आग लग गई, जिससे ट्रेन में बैठी सवारियों में भगदड़ मच गई. इस दौरान कुछ यात्री चलती ट्रेन से नीचे कूद भी गए. कूदने और झुलसने से 4 सवारियों को चोट आई है.

गंधक पोटाश के कारण हुआ हादसा:जिस डिब्बे में आग लगी, उसमें बैठी महिला व पुरुष सवारियों ने बताया कि हमारी सीट के ऊपर सामान रखने की जगह पर गंधक पोटाश रखा हुआ था, जिसे शायद बेचने के लिए लाया जा रहा था. उनके साथ ही लोहे के औजार भी थे. इन्हीं से बोगी में आग लग गई.

विस्फोट के बाद जली हुई बोगी (ETV BHARAT)

इसे भी पढ़ें :करनाल के नेशनल हाईवे पर "कोहराम", फर्राटे से दौड़ रही कार बनी आग का गोला

Last Updated : Oct 28, 2024, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details