गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में बड़ा हादसा हो गया. शुक्रवार देर रात सरस्वती एनक्लेव के मकान में आग लग गई. हादसे में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से मकान में आग लगी. जिसकी वजह से चार लोग जिंदा जल गए. चारों की उम्र 17 से 28 साल के बीच है. चारों युवक बिहार के रहने वाले थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा.
मकान में आग लगने से चार जिंदा जले: स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात 12 बजे के बाद ये आग लगी है. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की सूचना दमकल विभाग के दी गई थी, लेकिन दमकल की गाड़ी वक्त रहते मौके पर नहीं पहुंची. आस पास के लोगों ने बाल्टियों के जरिए और पानी की मोटर चलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.