फरीदाबाद: महिला सुरक्षा को लेकर फरीदाबाद पुलिस बेहद गंभीर है. इसीलिए समय-समय पर महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस लगातार महत्वपूर्ण प्रयास करती रहती है. इसी कड़ी में पुलिस की ओर से एक नई पहल सामने आई है, जिसके तहत पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर महिलाओं से फीडबैक लेगी.
इस तरह दें फीडबैक : डीसीपी उषा ने बताया कि महिलाएं बेहिचक पुलिस को फीडबैक दे सकेंगी. फरीदाबाद पुलिस की वेबसाइट पर अब महिलाएं फीडबैक के साथ-साथ अपनी शिकायत और सुझाव भी दे सकेंगी, जिसके लिए वेब ब्राउज़र में जाकर फरीदाबाद पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट faridabad.haryanapolice.gov.in पर लॉगिन करना होगा, जिसके बाद वेबसाइट खुल जाएगी. वेबसाइट खुलने के बाद लेफ्ट हैंड पर सबसे नीचे की तरफ 'Women Safety Feedback Form' का ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करने के बाद पूरा फॉर्म खुल जाएगा. इसमें कई सवाल और उसके ऑप्शन दिए गए हैं, उसे फिलप करके अपने नाम के साथ सबमिट कर दें. अगर कोई शिकायतकर्ता महिला अपना नाम नहीं बताना चाहती है तो वह किसी काल्पनिक नाम का भी सहारा ले सकती हैं. ऐसे में फॉर्म सबमिट होने के बाद सारी जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को प्राप्त होगी, जिस पर पुलिस 24 घंटे के अंदर एक्शन लेगी. फीडबैक के आधार पर महिला संबंधित सुरक्षा को और भी मजबूत किया जा सकेगा.
छेड़छाड़ हो रही हो तो करें शिकायत : डीसीपी उषा ने बताया कि इससे हमें यह भी पता चल सकेगा कि कहां-कहां क्या कमियां है, जहां पुलिस फोर्स की तैनाती की जा सकती है. इससे सभी वर्ग की महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी. साथ ही यात्रा करने वाली महिलाएं, छात्राएं, कामकाजी महिलाओं को आने-जाने वाले रास्तों और कार्यस्थलों के आस-पास कोई ऐसी जगह प्रतीत होती है जहां पर वह अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हो या उनके साथ कहीं छेड़छाड़ होती है तो वह इस लिंक पर जाकर पुलिस को बता सकती है.
इसे भी पढ़ें : फरीदाबाद में पुलिसकर्मियों की परीक्षा, फेल होने वालों को पढ़ाया जाएगा 'कानून का पाठ', कांस्टेबल से लेकर SHO ने दिया एग्जाम