ETV Bharat / state

"देश के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में विकास का स्वाद चखा", गुरुग्राम में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ - JAGDEEP DHANKAR

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक समारोह में हिस्सा लेने गुरुग्राम पहुंचे थे. यहां उन्होंने युवाओं को 2047 तक विकसित भारत बनाने का मंत्र दिया.

VICE PRESIDENT JAGDEEP DHANKAR
गुरुग्राम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 12, 2025, 10:57 PM IST

गुरुग्रामः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि युवा इच्छा शक्ति के आधार पर सपनों को साकार करने में अवश्य सफल हो सकते हैं. आर्थिक विकास और लोगों की बढ़ती अपेक्षाओं का उल्लेख करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में विकास का स्वाद चखा है. अब उनकी उन्नति की उम्मीदें और बढ़ गई है. हमारा भारत बदल रहा है. यह इतना बदल चुका है कि हम जैसे लोग कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे. आज हमारा भारत दुनिया के लिए एक उदाहरण बन चुका है. पिछले दशक में दुनिया में कोई भी देश इतनी तेजी और स्थिरता से नहीं बढ़ा है, जितना भारत बढ़ा है. अब लोगों की अपेक्षाएं बहुत अधिक हैं. इन अपेक्षाओं को पूरा करना होगा. आपको आउट ऑफ बॉक्स सोचना होगा.

युवाओं को खुद पर विश्वास करना चाहिएः दरअसल गुरुग्राम साइबर पार्क स्थित प्रबंधन शिक्षण संस्थान मास्टर्स यूनियन के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "युवाओं को खुद पर विश्वास करना चाहिए."

युवा विकास का इंजनः उपराष्ट्रपति ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप शासन के सबसे प्रभावशाली हिस्सेदार हैं. आप विकास के इंजन हैं. अगर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो चुनौती बहुत बड़ी है. हम पहले ही पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुके हैं लेकिन आय आठ गुना बढ़ानी होगी. यह एक बड़ी चुनौती है. इस पर कार्य करना होगा. स्वामी विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि "उठो, जागो और तब तक मेहनत करो, जब तक कि आप मंजिल तक पहुंच नहीं जाते."

गुरुग्राम को ग्रीन ग्राम बनाना हैः उपराष्ट्रपति ने राज्य के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और जिला उपायुक्त अजय कुमार से कहा कि गुरुग्राम में सभी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम को ग्रीन ग्राम भी बनाना है. लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं देनी हैं. गुरुग्राम प्रशासन से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. जितनी भी जनसमस्याएं हैं, उन्हें दूर करने में लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें

"एक्सीडेंटल PM थे जवाहरलाल नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री", केंद्रीय मंत्री खट्टर का बयान - MONOHAR LAL KHATTAR STATEMENT

गुरुग्रामः उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि युवा इच्छा शक्ति के आधार पर सपनों को साकार करने में अवश्य सफल हो सकते हैं. आर्थिक विकास और लोगों की बढ़ती अपेक्षाओं का उल्लेख करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में विकास का स्वाद चखा है. अब उनकी उन्नति की उम्मीदें और बढ़ गई है. हमारा भारत बदल रहा है. यह इतना बदल चुका है कि हम जैसे लोग कभी कल्पना भी नहीं कर सकते थे. आज हमारा भारत दुनिया के लिए एक उदाहरण बन चुका है. पिछले दशक में दुनिया में कोई भी देश इतनी तेजी और स्थिरता से नहीं बढ़ा है, जितना भारत बढ़ा है. अब लोगों की अपेक्षाएं बहुत अधिक हैं. इन अपेक्षाओं को पूरा करना होगा. आपको आउट ऑफ बॉक्स सोचना होगा.

युवाओं को खुद पर विश्वास करना चाहिएः दरअसल गुरुग्राम साइबर पार्क स्थित प्रबंधन शिक्षण संस्थान मास्टर्स यूनियन के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत कर रहे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि "युवाओं को खुद पर विश्वास करना चाहिए."

युवा विकास का इंजनः उपराष्ट्रपति ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप शासन के सबसे प्रभावशाली हिस्सेदार हैं. आप विकास के इंजन हैं. अगर भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है, तो चुनौती बहुत बड़ी है. हम पहले ही पांचवीं सबसे बड़ी वैश्विक अर्थव्यवस्था बन चुके हैं लेकिन आय आठ गुना बढ़ानी होगी. यह एक बड़ी चुनौती है. इस पर कार्य करना होगा. स्वामी विवेकानंद के शब्दों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि "उठो, जागो और तब तक मेहनत करो, जब तक कि आप मंजिल तक पहुंच नहीं जाते."

गुरुग्राम को ग्रीन ग्राम बनाना हैः उपराष्ट्रपति ने राज्य के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल और जिला उपायुक्त अजय कुमार से कहा कि गुरुग्राम में सभी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम को ग्रीन ग्राम भी बनाना है. लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं देनी हैं. गुरुग्राम प्रशासन से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. जितनी भी जनसमस्याएं हैं, उन्हें दूर करने में लोगों को भी प्रशासन का सहयोग करना चाहिए.

ये भी पढ़ें

"एक्सीडेंटल PM थे जवाहरलाल नेहरू, अंबेडकर या पटेल को बनना चाहिए था प्रधानमंत्री", केंद्रीय मंत्री खट्टर का बयान - MONOHAR LAL KHATTAR STATEMENT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.