उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

देहरादून विश्व आयुर्वेद सम्मेलन के वैन्यू पर लगी भयंकर आग, मची अफरा तफरी, ऐसे पाया काबू - FIRE IN WORLD AYURVEDA CONFERENCE

रसोई कॉर्नर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई थी. हालांकि, कर्मचारियों की सक्रियता के चलते बड़ा हादसा टला.

FIRE IN WORLD AYURVEDA CONFERENCE
विश्व आयुर्वेद सम्मेलन में आग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 13, 2024, 4:52 PM IST

Updated : Dec 13, 2024, 5:28 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. आयुर्वेद सम्मेलन के दूसरे दिन एक दुर्घटना हुई. यहां आयोजन स्थल के पास रसोई कॉर्नर में अचानक आग लग गई. जिसके चलते मौके पर अफरा तफरी मच गई. आग लगने के बाद मौके पर खड़े भगदड़ मच गई.

आग लगने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने अग्निशमन से आग बुझाने का प्रयास किया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग को बुझाने में करीब 8 से 10 अग्निशमन का इस्तेमाल करना पड़ा. आग पर काबू पाने के दौरान ही कार्यक्रम स्थल पर तैनात फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची. गनीमत ये रही कि जिस जगह पर आग लगी थी वो मुख्य कार्यक्रम स्थल से दूर था. जिसके कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.

विश्व आयुर्वेद सम्मेलन में आग (ETV BHARAT)

इसके साथ ही कर्मचारियों की सक्रियता के चलते दूसरे टेंट तक आग पहुंचने से पहले उसपर काबू पा लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार, आयोजन स्थल के समीप रसोई कॉर्नर में रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई थी, जिससे तंबू और तंबू में रखा समान जलकर कर राख हो गया.

बता दें, देहरादून के परेड ग्राउंड में चार दिवसीय विश्व आयुर्वेद सम्मेलन एवं आरोग्य एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्य आयुष मंत्री प्रताप राव ने सम्मलेन का शुभारंभ किया था. सम्मेलन में देश दुनिया से करीब सात हजार डेलीगेट्स भाग ले रहे हैं. जिसमें 54 देशों के 350 से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए हैं. इसके साथ ही सम्मेलन में देश के तमाम बड़े आयुर्वेद, फार्मा कंपनियों की प्रदर्शनी के साथ ही निःशुल्क आयुष शिविर का भी आयोजन किया गया है.

पढ़ें-

Last Updated : Dec 13, 2024, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details