दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जब सो रहे थे दिल्ली वाले तब धू-धू कर जल उठी गीता कॉलोनी की झुग्गियां, मची चीख पुकार - FIRE IN GEETA COLONY SLUMS

-ईस्ट दिल्ली के गीता कॉलोनी का मामला -रानी गार्डन की झुग्गियों में भीषण आग -फिलहाल कोई हताहत नहीं -तड़के मिली आग की खबर

Fire breaks out in slums of Rani Garden in Geeta Colony  no casualties reported
रानी गार्डन की झुग्गियों में भीषण आग (SOURCE: IANS)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 6, 2024, 6:43 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई. इन झुग्गियों में कई परिवार रह रहे थे. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

शाहदरा की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाले संपत ने बताया, "सुबह 2 बजे तक कुछ नहीं हुआ... कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गई हैं...टायर और रबर का गोदाम था. झुग्गी के करीब 400 घर भी थे..."जानकारी के मुताबिक करीब 7-8 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. हालांकि अब तक के अपडेट में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. कुछ पालतू बकरियों के जलने की बात जरूर सामने आई है".

शाहदरा की गीता कॉलोनी में लगी आग पर फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल का कहना है, "हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली... अभी 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद ही हम इसकी पुष्टि कर पाएंगे। लोगों ने कुछ छोटे-छोटे गोदाम बना रखे हैं और बताया जा रहा है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गई हैं..."

वहीं झुग्गियों में रहने वाले एक और शख्स ने बताया कि "हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा पाए. वहां झुग्गियों में बहुत सारे घर थे, जो जलकर राख हो गए हैं.''

एक स्थानीय महिला ने बताया, "मैं यहां झुग्गियों में रहती थी. हमारे पास जो कुछ भी था, वह सब इस आग में जल गया."

एक अन्य स्थानीय महिला ने बताया, "ऐसा कहा जा रहा है कि किसी ने बच्चों को ठंड से बचाने के लिए झुग्गी गर्म करने के लिए आग जलाई थी. जिसकी वजह से ये आग लगी है. हालांकि आग के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि फायर विभाग को सुबह 2 बजकर 25 मिनट पर गीता कॉलोनी की इन झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. जिसके बाद फायर टेंडर की 12 गाड़ियों को आग बुझाने के काम पर लगाया गया है.

आग की जो तस्वीरें सामने आई है वो बहुत ही भयावह है. ऊंची-ऊंची लपटें पूरे इलाके में नजर आ रही है और कई सारी झुग्गियां इस आग में स्वाह हो गई है. जानकारी के मुताबिक 7 से 8 झुग्गियां पूरी तरह से नष्ट हो गई है. फिलहाल ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली के जौहरीपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक

ये भी पढ़ें-पार्किंग विवाद में फूंकी पड़ोसी की कार, पुलिस ने 600 किलोमीटर पीछा कर फरार आरोपी को अमेठी से धर दबोचा

Last Updated : Dec 6, 2024, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details