नई दिल्ली: शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में रानी गार्डन की झुग्गियों में शुक्रवार को आग लग गई. इन झुग्गियों में कई परिवार रह रहे थे. अभी तक किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.
शाहदरा की गीता कॉलोनी में रानी गार्डन की झुग्गियों में रहने वाले संपत ने बताया, "सुबह 2 बजे तक कुछ नहीं हुआ... कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कुछ पालतू बकरियां मर गई हैं...टायर और रबर का गोदाम था. झुग्गी के करीब 400 घर भी थे..."जानकारी के मुताबिक करीब 7-8 झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई है. हालांकि अब तक के अपडेट में किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं मिली है. कुछ पालतू बकरियों के जलने की बात जरूर सामने आई है".
शाहदरा की गीता कॉलोनी में लगी आग पर फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल का कहना है, "हमें झुग्गी में आग लगने की सूचना सुबह 2.25 बजे मिली... अभी 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं. अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझने के बाद जांच के बाद ही हम इसकी पुष्टि कर पाएंगे। लोगों ने कुछ छोटे-छोटे गोदाम बना रखे हैं और बताया जा रहा है कि आग में 4-5 बकरियां भी जल गई हैं..."
वहीं झुग्गियों में रहने वाले एक और शख्स ने बताया कि "हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन हम पालतू बकरियों को नहीं बचा पाए. वहां झुग्गियों में बहुत सारे घर थे, जो जलकर राख हो गए हैं.''