सीतापुर:बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद के खिलाफ सीतापुर में रविवार को FIR दर्ज की गई. उत्तर प्रदेश में सीतापुर पहुंचे बीएसपी ता आकाश आनंद ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर आग उगली थी. इस दौरान उन्होंने आंतकवादियों से बीजेपी सरकार की तुलना की थी. आकाश आनंद के विवादित बयान को लेकर यूपी पुलिस ने FIR दर्ज की है.
हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप:बीएसपी नेता आकाश आनंद समेत सीतापुर से BSP प्रत्याशी महेंद्र यादव, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, मोहनलालगंज के राजेश उर्फ मनोज प्रधान, लखीमपुर खीरी से अंशय कालरा, धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी और बीएसपी जिला अध्यक्ष विकास राजवंशी के खिलाफ सीतापुर पुलिस ने शहर कोतवाली में FIR दर्ज करायी है. आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने और असंसदीय भाषा इस्तेमाल करने का आरोप है.
बीजेपी सरकार को बोला था आतंकवादी सरकार: बीएसपी नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने सीतापुर में प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया था. इस सभा में उन्होंने कहा कि जब भाजपा की लोग वोट मांगने आएं तो उनके लिए जूते, चप्पल और लाठी तैयार रखो. यही नहीं बीजेपी सरकार को आतंकवादी सरकार भी बोला था.