ETV Bharat / bharat

प्रयागराज महाकुंभ, आज संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे उद्योगपति गौतम अडानी, भंडारे में करेंगे सेवा - MAHA KUMBH MELA 2025

बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन करने भी जाएंगे, वीआईपी बोट से करेंगे संगम की सैर.

आज प्रयागराज आएंगे गौतम अडानी.
आज प्रयागराज आएंगे गौतम अडानी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 9:49 AM IST

प्रयागराज : संगम की रेती पर 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ मेले का आज नौवां दिन है. आज उद्योगपति गौतम अडानी आएंगे. वह यहां आस्था की डुबकी लगाएंगे. सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक वह इस्कॉन पंडाल में चल रहे भंडारे में सेवा करेंगे. इसके बाद 11:30 से 12:20 बजे तक वीआईपी बोट से संगम की सैर करेंगे. फिर 12:25 से 12:45 बजे तक बड़े हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन करेंगे.

पूरा देश महाकुंभ 2025 के रंग में रंगा है. आम इंसान हो या सिलेब्रिटी सभी संगम में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ व्यावसायी समूह मेले में सेवा भी कर रहे हैं. अडानी ग्रुप भी इस्कॉन के साथ मिलकर रोजाना 1 लाख लोगों को महाप्रसाद का वितरण करा रहा है. गौतम अडानी अपने दौरे के दौरान डीएसए ग्राउंड के पास बनी महारसोई में सेवा भी करेंगे.

महारसोई में काफी लोगों को मिलता है प्रसाद.
महारसोई में काफी लोगों को मिलता है प्रसाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाप्रसाद के लिए रोजाना लोकल दुकानदारों से ही सब्जियां खरीदी जा रहीं हैं. रसोई में रोजाना 150 कुंतल सब्जी की खपत होती है. अडानी-इस्कॉन की यह महारसोई पूरी तरह से ग्रीन फूड एंड क्लीन फूड की थीम पर काम कर रही है. खाना बनाते और परोसते वक्त प्लास्टिक या पॉलिथीन का इस्तेमाल वर्जित है. सभी कार्य ऑर्गेनिक तरीके से ही किया जाता है. मिसाल के तौर पर खाना परोसने के लिए पत्ते से बनी थाली का इस्तेमाल किया जाता है. खाना जिन पत्तलों में परोसा जाता है उनकी खरीदारी पूरी तरह से लोकल दुकानदारों से की जाती है.

ग्रीन गॉल्फ कार्ट से लोगों को मिल रही मदद.
ग्रीन गॉल्फ कार्ट से लोगों को मिल रही मदद. (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं अडानी ग्रुप की ओर से मेले में आने वाले लोगों के लिए बैटरी चालित वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा कुंभ मेला स्थल के सेक्टर 19 में स्थिति इस्कॉन द्वारा स्थापित केंद्र के पास शुरू की गई है. यहां पर लगी गॉल्फ कार्ट लगातार सेवाएं दे रही है. सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक कार्ट लोगों को तय सीमा तक ले जाने का काम करती हैं. बुजुर्ग और बच्चे इस निशुल्क सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. यह सेवा 9 जनवरी 2025 से शुरू हुई है. 14 फरवरी तक यह जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : 25 किमी में बसा पूरा भारत; अलग-अलग संस्कृति और लोक नृत्य का हो रहा संगम

प्रयागराज : संगम की रेती पर 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ मेले का आज नौवां दिन है. आज उद्योगपति गौतम अडानी आएंगे. वह यहां आस्था की डुबकी लगाएंगे. सुबह 10:30 से 11:30 बजे तक वह इस्कॉन पंडाल में चल रहे भंडारे में सेवा करेंगे. इसके बाद 11:30 से 12:20 बजे तक वीआईपी बोट से संगम की सैर करेंगे. फिर 12:25 से 12:45 बजे तक बड़े हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन करेंगे.

पूरा देश महाकुंभ 2025 के रंग में रंगा है. आम इंसान हो या सिलेब्रिटी सभी संगम में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. कुछ व्यावसायी समूह मेले में सेवा भी कर रहे हैं. अडानी ग्रुप भी इस्कॉन के साथ मिलकर रोजाना 1 लाख लोगों को महाप्रसाद का वितरण करा रहा है. गौतम अडानी अपने दौरे के दौरान डीएसए ग्राउंड के पास बनी महारसोई में सेवा भी करेंगे.

महारसोई में काफी लोगों को मिलता है प्रसाद.
महारसोई में काफी लोगों को मिलता है प्रसाद. (Photo Credit; ETV Bharat)

महाप्रसाद के लिए रोजाना लोकल दुकानदारों से ही सब्जियां खरीदी जा रहीं हैं. रसोई में रोजाना 150 कुंतल सब्जी की खपत होती है. अडानी-इस्कॉन की यह महारसोई पूरी तरह से ग्रीन फूड एंड क्लीन फूड की थीम पर काम कर रही है. खाना बनाते और परोसते वक्त प्लास्टिक या पॉलिथीन का इस्तेमाल वर्जित है. सभी कार्य ऑर्गेनिक तरीके से ही किया जाता है. मिसाल के तौर पर खाना परोसने के लिए पत्ते से बनी थाली का इस्तेमाल किया जाता है. खाना जिन पत्तलों में परोसा जाता है उनकी खरीदारी पूरी तरह से लोकल दुकानदारों से की जाती है.

ग्रीन गॉल्फ कार्ट से लोगों को मिल रही मदद.
ग्रीन गॉल्फ कार्ट से लोगों को मिल रही मदद. (Photo Credit; ETV Bharat)

वहीं अडानी ग्रुप की ओर से मेले में आने वाले लोगों के लिए बैटरी चालित वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं. ग्रीन गॉल्फ कार्ट सेवा कुंभ मेला स्थल के सेक्टर 19 में स्थिति इस्कॉन द्वारा स्थापित केंद्र के पास शुरू की गई है. यहां पर लगी गॉल्फ कार्ट लगातार सेवाएं दे रही है. सुबह 6 बजे से लेकर देर रात तक कार्ट लोगों को तय सीमा तक ले जाने का काम करती हैं. बुजुर्ग और बच्चे इस निशुल्क सेवा का भरपूर लाभ उठा रहे हैं. यह सेवा 9 जनवरी 2025 से शुरू हुई है. 14 फरवरी तक यह जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें : 25 किमी में बसा पूरा भारत; अलग-अलग संस्कृति और लोक नृत्य का हो रहा संगम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.