दुर्ग NSPCL पावर प्लांट में गैस से कर्मचारियों के बीमार पड़ने का मामला, पुलिस ने एफआईआर किया दर्ज - नेशनल थर्मल पावर कंपनी लिमिटेड
NSPCL power plant छत्तीसगढ़ में दुर्ग के एनएसपीसीएल पावर प्लांट में गैस से चार कर्मचारी बीमार पड़ गए थे. इस केस में पुलिस ने एक कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में जहरीली गैस के कारण चार श्रमिकों के बीमार पड़ने का मामला सामने आया था. इस केस में पुलिस ने बिजली संयंत्र के प्रबंधन और श्रमिक उपलब्ध कराने वाली कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस बात की जानकारी दुर्ग पुलिस के अधिकारी ने मीडिया को दी है.
एनएसपीसीएल बिजली संयंत्र के प्रबंधन और अनुबंध पर मजदूरों को उपलब्ध कराने वाली कंपनी बिंदल ब्रदर्स पर केस दर्ज किया गया है. इस कंपनी से जुड़े लोगों के खिलाफ श्रमिकों में से एक की शिकायत पर रविवार को यह केस दर्ज किया गया है.
"एनएसपीसीएल सार्वजनिक उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कंपनी (एनटीपीसी) लिमिटेड और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का एक संयुक्त उद्यम है.26 जनवरी को यहां गैस रिसाव हुआ. जिसमें एस कुमार, दीपक चौधरी, मनिंदर सिंह और डी शंकर राव गैस की वजह से बुरी तरह बीमार पड़ गए. उनको इलाज के लिए उसी दिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रविवार को, एस कुमार ने संयंत्र के प्रबंधन और ठेकेदार कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. धारा 284 और 337 के तहत यह केस दर्ज किया गया है." : दुर्ग पुलिस
पुलिस की तफ्तीश और एस कुमार की शिकायत के मुताबिक बॉयलर-1 को 25 जनवरी को रसायनों का उपयोग करके साफ किया गया था. जिसकी वजह से अमोनिया गैस बन गई. उसके बाद चार कर्मचारियों को बिना सुरक्षा उपकरण के साइलेंसर फिटिंग के लिए भेजा गया था. जिसकी वजह से उनकी जान जोखिम में पड़ गई. पुलिस इन सभी आरोपों का सत्यापन कर रही है. अभी तक इस मामले में प्लांट की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.