ग्वालियर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 2 मई को प्रियंका गांधी के मुरैना कार्यक्रम को पूरा कराकर ग्वालियर लौटे, तो उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान इमरती देवी को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया. जो अब उनके लिए आफत बन गया है. जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया और उसके बाद इमरती देवी ने भी निंदा की. साथ ही पूर्व मंत्री इमरती देवी ने पटवारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की भी बात कही थी और अपनी इस बात पर उन्होंने मुहर लगा दी है.
इमरती देवी ने दिया था FIR के लिए आवेदन
इमरती देवी ने शुक्रवार को डबरा थाने पहुंचकर जीतू पटवारी के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया है. जिसकी पुष्टि ग्वालियर एएसपी निरंजन शर्मा ने की है. एएसपी निरंजन शर्मा ने बताया है कि 'डबरा थाने में शुक्रवार को इमरती देवी की शिकायत पर जीतू पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. जिसमें एससी-एसटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.'
यहां पढ़ें... |