छत्तीसगढ़ कांग्रेस नेता चरणदास महंत पर एफआईआर, पीएम के खिलाफ हेट स्पीच पर कार्रवाई - charan das Mahant hate speech - CHARAN DAS MAHANT HATE SPEECH
FIR Against Congress leader लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ राजनांदगांव के कोतवाली थाने में FIR दर्ज की गई है. चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी के खिलाफ कथित बयान देने के बाद चुनाव आयोग ने कार्रवाई के निर्देश दिए. Lok Sabha Election 2024
राजनांदगांव:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष चरणदास मंहत के कथित विवादित बयान के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही है. महंत के खिलाफ राजनांदगांव कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की गई है.
नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई थी. उन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनता को प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसा के लिए उकसाने का आरोप लगाया था.इस शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने महंत पर कार्रवाई के निर्देश दिए. राजनांदगांव के कोतवाली थाना में धारा 506 (आपराधिक धमकी) के तहत चरणदास महंत के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
राजनांदगांव में रैली के दौरान चरण दास महंत पर कथित बयान देने के आरोप लगे थे. जिसकी जांच आरओ के तरफ से की गई. जांच प्रतिवेदन के आधार पर आईपीसी 506 के तहत केस दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. -पुष्पेंद्र नायक, सीएसपी, राजनांदगांव
चरणदास महंतमें कब दिया था पीएम के खिलाफ विवादित बयान: राजनांदगांव में 2 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने नामांकन भरा. इस दिन नामांकन से पहले रैली और जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान स्टेट स्कूल मैदान में आयोजित सभा में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने भूपेश बघेल के लिए वोट मांगने के दौरान पीएम के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा- "नरेंद्र मोदी के खिलाफ लाठी पकड़ने वाला आदमी चाहिए. उनका मूड़ फुड़ैया आदमी चाहिए. जो उन्हें परेशान कर चीन भेजने वाला आदमी चाहिए." महंत के इस बयान के बाद भाजपा कांग्रेस पर हमलावर हो गई. भाजपा ने पहली लाठी मुझे मार कैंपेन शुरू कर दिया.