फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी कई वर्षों से बीमार थी. मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गयी. इसके चलते उनके बुजुर्ग पति भी सदमे लगा. मौत के बाद पत्नी की जनाजे की तैयारियां की जा रही थीं. इसी दौरान बुजुर्ग की हालत बिगड़ने लगी. पड़ोसी उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. अब दोनों का जनाजा एक साथ निकलेगा और दोनों को एक साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.
फर्रुखाबाद मेंकोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी इज्जत खां में रहने वाले अतीउर रहमान (72 वर्ष) पुत्र हवीवुर रहमान की पत्नी शकीला कई साल से बीमार चल रही थीं. उनके इकलौते बेटे की कई साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मंगलवार शाम को शकीला की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. शकीला को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए तैयारियां की जा रही थीं.