उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पत्नी की मौत के बाद सदमे के चलते कुछ घंटे बाद पति ने तोड़ा दम, अब साथ में होंगे सुपुर्द-ए-खाक - Husband died after wife death

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 10:18 PM IST

फर्रुखाबाद में पत्नी की मौत के कुछ घंटे बाद सदमे के चलते पति की भी मौत हो गयी. अब दोनों के एक साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

few-hours-after-wife-death-in-farrukhabad-husband-also-died-due-to-shock
पत्नी की मौत का सदमा नहीं सह पाया पति (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

फर्रुखाबाद: कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार को पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि पत्नी कई वर्षों से बीमार थी. मंगलवार शाम को उनकी मौत हो गयी. इसके चलते उनके बुजुर्ग पति भी सदमे लगा. मौत के बाद पत्नी की जनाजे की तैयारियां की जा रही थीं. इसी दौरान बुजुर्ग की हालत बिगड़ने लगी. पड़ोसी उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. अब दोनों का जनाजा एक साथ निकलेगा और दोनों को एक साथ सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा.

फर्रुखाबाद मेंकोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी इज्जत खां में रहने वाले अतीउर रहमान (72 वर्ष) पुत्र हवीवुर रहमान की पत्नी शकीला कई साल से बीमार चल रही थीं. उनके इकलौते बेटे की कई साल पहले एक दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मंगलवार शाम को शकीला की लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. शकीला को सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए तैयारियां की जा रही थीं.

इस दौरान अचानक सदमे के कारण पति अतीउर रहमान की तबीयत खराब होने लगी. पड़ोसी सोहैल, चमन, अब्दुल, बबलू उनको एक प्राइवेट डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने उनकी हालत नाजुक तायी और सीएचसी कायमगंज भेज दिया. वहां उनको भर्ती कराया गया. इसके बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

रात करीब 9:15 बजे जिला अस्पताल में इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. ऋषिकांत वर्मा ने अतीउर रहमान को मृत घोषित कर दिया. पड़ोसी में रहने वाले सोहेल ने कहा कि अब दोनों को सुपुर्द-ए-खाक करने की तैयारी की जा रही है.

ये भी पढ़ें-WATCH: बाइक पर 7 लोगों को बिठाकर लगाई रेस, ट्रैफिक पुलिस ने 9500 रुपये का चालान - bike stunt in hapur

ABOUT THE AUTHOR

...view details