बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बेवफाई की अजीबोगरीब सजा : शादी से इंकार करने पर महिला डॉक्टर ने प्रेमी वार्ड पार्षद का प्राइवेट पार्ट काटा - lover private part Cuts - LOVER PRIVATE PART CUTS

Doctor Cuts Lover Private Part: सारण में प्यार और बेवफाई की कहानियों में एक नया मोड़ आया, जब एक महिला डॉक्टर ने अपने कथित प्रेमी का प्राइवेट पार्ट काट डाला. वार्ड पार्षद, जो शादी का वादा करके मुकर गया, उसको इस बेवफाई का खामियाजा भुगतना पड़ा. महिला डॉक्टर रो-रोकर उसकी बेवफाई की कहानी सुना रही थी, जबकि वार्ड पार्षद खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा कराह रहा था...पढ़ें, विस्तार से...क्यों आई ऐसी नौबत.

प्राइवेट पार्ट काटा
प्राइवेट पार्ट काटा. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 1, 2024, 3:21 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 11:39 AM IST

सारणःबिहार के सारण में एक महिला डॉक्टर ने अपने कथित प्रेमी, जो एक वार्ड पार्षद है, को बेवफाई की अजीबोगरीब सजा दी. यह शख्स लंबे समय से शादी का वादा कर रहा था, लेकिन फिर इंकार कर देता था. आज रजिस्टर्ड मैरेज होने की बात थी, मगर एक बार फिर वार्ड पार्षद ने मना कर दिया. इसके बाद तो महिला डॉक्टर ने गुस्से में आकर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला.

हिरासत में आरोपी महिलाः स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला डॉक्टर का कहना था, "मैंने तुम्हारे लिए अपना घर-द्वार छोड़ दिया, लेकिन तुम मेरे नहीं हुए." पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को हिरासत में ले लिये. फिलहाल इस मामले में मढ़ौरा थाना की पुलिस महिला डाक्टर से पूछताछ कर रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. हर चौक चौराहे पर इसी घटना की चर्चा हो रही है.

पीएमसीएच रेफरः सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की घटना है. सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जख्मी वार्ड पार्षद बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने घायल वार्ड पार्षद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मढ़ौरा पहुंचाया, जहां से छपरा भेज दिया गया. छपरा में चिकित्सकों ने जांच के बाद वार्ड पार्षद को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.

क्या है मामलाः बताया जाता है कि वार्ड पार्षद का महिला चिकित्सक के साथ काफ़ी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिला चिकित्सक विवाह करने के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन पार्षद इसे टाल देता था. उसकी इस हरकत से वह नाराज थी. सोमवार 1 जुलाई को कथित रूप से रजिस्टर्ड मैरिज करने की बात थी. दोनों एक बार फिर मिले. मगर इस बार फिर शादी करने की प्रस्ताव पर पार्षद आनाकानी करने लगा.

लोगों ने दी पुलिस को सूचनाः इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा मढ़ौरा थाना को दी गई. मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला डॉक्टर की उम्र 25 वर्ष होगी. वह अविवाहित है. हाजीपुर की रहने वाली है. लंबे समय से यहां प्रैक्टिस कर रही थी. वार्ड पार्षद भी अविवाहित है. दोनों के बीच काफी से दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

इसे भी पढ़ेंः

Last Updated : Jul 2, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details