सारणःबिहार के सारण में एक महिला डॉक्टर ने अपने कथित प्रेमी, जो एक वार्ड पार्षद है, को बेवफाई की अजीबोगरीब सजा दी. यह शख्स लंबे समय से शादी का वादा कर रहा था, लेकिन फिर इंकार कर देता था. आज रजिस्टर्ड मैरेज होने की बात थी, मगर एक बार फिर वार्ड पार्षद ने मना कर दिया. इसके बाद तो महिला डॉक्टर ने गुस्से में आकर उसका प्राइवेट पार्ट काट डाला.
हिरासत में आरोपी महिलाः स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला डॉक्टर का कहना था, "मैंने तुम्हारे लिए अपना घर-द्वार छोड़ दिया, लेकिन तुम मेरे नहीं हुए." पुलिस ने आरोपी महिला डॉक्टर को हिरासत में ले लिये. फिलहाल इस मामले में मढ़ौरा थाना की पुलिस महिला डाक्टर से पूछताछ कर रही है. इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी. हर चौक चौराहे पर इसी घटना की चर्चा हो रही है.
पीएमसीएच रेफरः सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र की घटना है. सूचना मिलने पर मढ़ौरा थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. जख्मी वार्ड पार्षद बिस्तर पर खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस ने घायल वार्ड पार्षद को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मढ़ौरा पहुंचाया, जहां से छपरा भेज दिया गया. छपरा में चिकित्सकों ने जांच के बाद वार्ड पार्षद को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया.