कोटा. उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने के लिए बीते 3 सालों से पढ़ाई कर रहे मोहम्मद उरूज की आत्महत्या के मामले में उसके पिता ने जिला प्रशासन की गाइड लाइन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है. उसने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन मकान मालिकों से अपने ही नियमों की पालना नहीं करवा पा रहा. पंखों पर एंटी हैंगिंग डिवाइस नहीं लगवाई गई, यदि यह डिवाइस उसके बेटे के कमरे में लगा होता तो आज वह भी जिंदा होता.
गौरतलब है कि उरूज का शव 26 मार्च को नंबर एक स्थित एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के फ्लैट में मिला था. उसके परिजन उत्तर प्रदेश से अब कोटा पहुंचे हैं. शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद वे उसे लेकर चले गए. इसके पहले मृतक के पिता साबिर खान ने बताया कि जिस फ्लैट में उनका बेटा मोहम्मद उरूज रहता था, वहां पंखों पर एंट्री हैंगिंग डिवाइस नहीं लगी हुई थी. उन्होंने कहा कि जब राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने इसके आदेश दे रखे हैं तो फ्लैट मालिक ने यह डिवाइस क्यों नहीं लगवाई? यह डिवाइस लगी होती तो उनका बेटा जिंदा होता. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन गाइडलाइन की पालना करवाने में असफल हो रहा है. साबिर खान का कहना है कि उनका बेटा भी तो 2 सालों से कोटा में रहकर ही मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहा था. उसने साल 2022-23 में अलग कोचिंग संस्थान से पढ़ाई की थी, इसके बाद 2023-24 में उसने कोचिंग संस्थान बदल लिया था.
पढ़ें:कोटा में फिर कोचिंग छात्र ने की आत्महत्या, नीट यूजी की तैयारी कर रहा था यूपी का छात्र