बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

बिहार में हैवान बना पिता, 3 बच्चों को जिंदा जलाकर मार डाला, खुद को भी लगाई आग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - कटिहार में हैवान बना पिता

बिहार के कटिहार में दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया है. एक पिता ने अपने तीन बच्चों को जिंदा फूंककर मार डाला. यही नहीं उसने खुद भी आत्मघाती कदम उठाया. वाकये में तीनों बच्चों की मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला कि इसके पीछे की वजह... आगे पढ़ें पूरी खबर-

कटिहार में 3 बच्चों को जिंदा जलाया
कटिहार में 3 बच्चों को जिंदा जलाया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 17, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2024, 4:38 PM IST

कटिहार के जाजा गांव में पिता की हरकत से सकते में पूरा बिहार

कटिहार : बिहार के कटिहार में एक पिता ने अपने तीन बच्चों को जिंदा जलाकर खुद भी आग लगा ली. इस वाकये में तीनों बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि पिता भी गंभीर रूप से झुलस गया. बताया जा रहा है कि बच्चों की मां ने ग्रुप लोन लेकर फरार हो गई थी. जिसके बाद परेशान पिता ने ये आत्मघाती कदम उठाया. मामला कदवा थाना क्षेत्र के जाजा इलाके की है. पुलिस इस घटना में जुट गई है.

कटिहार में 3 बच्चों को जिंदा जलाया : दरअसल, बच्चों का पिता उनकी मां द्वारा लिए गए ग्रुप लोन से परेशान था. पत्नी का कहीं कोई अता पता नहीं लग रहा था. इसलिए पिता ने गुस्से में आकर तीनों बच्चों को मार डालने का खून सवार हो गया. तीनों बच्चों को उसने जिंदा ही जला दिया. खुद भी उसने आत्महत्या की कोशिश की. उसे बचाने के लिए लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पूरे मामले पर पुलिस सिलसिलेवार जांच कर रही है.

''ये लोग ग्रुप लोन लिया हुआ था. इसको वसूली के लिए वो लोग उसे तंग करता था. सुनने में आता है कि वो लोन के दबाव में ही ऐसा किया था. ऐसा भी नहीं लग रहा है कि कोई जबरदस्ती उसे जलाया हो. पति-पत्नी के विवाद में भी वारदात हो सकती है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. रात में ही मृत बच्चों के शव को पुलिस लेकर चली गई थी. बच्चों के पिता का इलाज चल रहा है.''- दिलीप साह, पूर्व मुखिया, जाजा गांव

पिता की हालत गंभीर: आग लगते ही तीनों बच्चों तड़पने लगे. बच्चों के रोने की आवाज सुनकर लोग बचाने भी दौड़े लेकिन बच्चे इतनी बुरी तरह से जल चुके थे कि उनको बचाया नहीं जा सका. तीनों बच्चों की अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में बच्चों के पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बच्चों की उम्र 8 साल से लेकर 12 साल की है. इसमें एक लड़की है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details