औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक सनकी पिता ने पत्नी से विवाद के बाद अपने दो बच्चियों की गला रेत कर हत्या का प्रयास किया है. घटना की सूचना पर पहुंचे मदनपुर थाना प्रभारी पर भी उसने चाकू से वार कर दिया. घटना में थानेदार समेत कुल 5 लोग घायल हो गए.
औरंगाबाद में सनकी पिता :बताया जाता है कि सनकी पिता पर इस कदर खून सवार हुए कि जो भी बचाने जा रहा था उसी पर हमला कर रहा था. घटना रविवार की देर रात संगत रोड की है. जहां 25 वर्षीय सुमित सिंह उर्फ छोटू ने अपनी दो मासूम बेटियों, 7 वर्षीय अर्पिता कुमारी और 3 वर्षीय आराध्या कुमारी पर धारदार चाकू से हमला कर दिया.
पिता ने बेटियों का गला रेता:घटना के बाद दोनों बच्चियों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया. चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. फिलहाल दोनों बच्चियों की हालत नाजुक बनी हुई है.