हरियाणा

haryana

ETV Bharat / bharat

मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना, किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश - Black Flags to Manohar lal khattar

Farmers showed black flags to Manohar Lal Khattar : हरियाणा के करनाल में रोड शो के दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ गया. किसानों ने मनोहर लाल खट्टर को काले झंडे दिखाए और उनका रास्ता भी रोकने की कोशिश की.

Farmers showed black flags to Manohar Lal Khattar during the road show in Karnal of Haryana.
मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 30, 2024, 10:50 PM IST

किसानों ने दिखाए काले झंडे, रास्ता रोकने की भी कोशिश

करनाल :हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. अब हरियाणा के करनाल में हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काले झंडे दिखा दिए और साथ में उनका रास्ता रोकने की कोशिश भी की.

मनोहर लाल खट्टर को दिखाए गए काले झंडे :दरअसल हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे और उन्होंने असंध विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रथयात्रा का आगाज़ किया था. असंध हल्के के गांव गंगाटेहड़ी पोपड़ा से उन्होंने रोड शो की शुरूआत की थी. उनके समर्थन में लोग भी उमड़े थे. असंध के सर छोटू राम चौक के नजदीक रतक गांव में जब उनका काफिला पहुंचा तो मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और रास्ता रोकने की कोशिश भी की. किसानों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया और शोर मचाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. किसानों ने बड़ी-बड़ी लाठी-डंडों में बंधे काले झंडों को लहराया और उनकी गाड़ी के पीछे भागना शुरू कर दिया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए काफिले के साथ तेज़ी से निकल गए.

मनोहर लाल खट्टर का विरोध से सामना

मनोहर लाल से सवाल पूछना चाहते थे किसान :वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम को काले झंडे दिखाने के बाद किसानों ने कहा कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि " किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लाठियां भांजी गई और गोलियां तक चलाई गई. ऐसे में मनोहर लाल खट्टर किस मुंह से यहां वोट मांगने के लिए आए हैं. उनको शर्म आनी चाहिए." किसानों ने आगे कहा कि वे मनोहर लाल खट्टर से सवाल पूछना चाहते थे. लेकिन उन्होंने बात करना भी मुनासिब नहीं समझा.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, लोकसभा चुनाव से जुड़ी हर ख़बर, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :किसानों का 'क्रोध', जमकर विरोध, रणजीत सिंह चौटाला को दिखाए काले झंडे, बिना जवाब दिए हुए फुर्र

ये भी पढ़ें :वोट मांगने पहुंचे BJP प्रत्याशी को दिखाए गए काले झंडे, जमकर लगे मुर्दाबाद के नारे

ये भी पढ़ें :भूपेंद्र हुड्डा के हलके में प्रचार करने पहुंचे BJP उम्मीदवार अरविंद शर्मा का जोरदार विरोध, कार्यक्रम बीच में छोड़कर भागे, कार्यकर्ताओं से मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details