करनाल :हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान प्रत्याशियों के विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. अब हरियाणा के करनाल में हरियाणा के पूर्व सीएम और करनाल से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काले झंडे दिखा दिए और साथ में उनका रास्ता रोकने की कोशिश भी की.
मनोहर लाल खट्टर को दिखाए गए काले झंडे :दरअसल हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर करनाल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर रहे थे और उन्होंने असंध विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रथयात्रा का आगाज़ किया था. असंध हल्के के गांव गंगाटेहड़ी पोपड़ा से उन्होंने रोड शो की शुरूआत की थी. उनके समर्थन में लोग भी उमड़े थे. असंध के सर छोटू राम चौक के नजदीक रतक गांव में जब उनका काफिला पहुंचा तो मनोहर लाल खट्टर को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा. किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और रास्ता रोकने की कोशिश भी की. किसानों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया और शोर मचाते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. किसानों ने बड़ी-बड़ी लाठी-डंडों में बंधे काले झंडों को लहराया और उनकी गाड़ी के पीछे भागना शुरू कर दिया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर भारत माता की जय के नारे लगाते हुए काफिले के साथ तेज़ी से निकल गए.
मनोहर लाल से सवाल पूछना चाहते थे किसान :वहीं हरियाणा के पूर्व सीएम को काले झंडे दिखाने के बाद किसानों ने कहा कि सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि " किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर लाठियां भांजी गई और गोलियां तक चलाई गई. ऐसे में मनोहर लाल खट्टर किस मुंह से यहां वोट मांगने के लिए आए हैं. उनको शर्म आनी चाहिए." किसानों ने आगे कहा कि वे मनोहर लाल खट्टर से सवाल पूछना चाहते थे. लेकिन उन्होंने बात करना भी मुनासिब नहीं समझा.